Bhinder@Vatanjaymedia
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीण्डर के भैरव स्कूल में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह में घूड़सवारों के विभिन्न करतब देखनें को मिलेंगे।
नवानिया स्थित 2 आर एण्ड वी रेजिमेंट एनसीसी यूनिट व द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स घूड़सवारी की पूर्वाभ्यास किया।घुड़सवारी शो में तिरंगे के साथ सरपट दौड़ना, खड़े होकर सलामी देना, शो जंपिंग और टेंट पेगिंग शामिल होंगे।
सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण होगा, इसके बाद घूड़सवारों का प्रदर्शन किया जायेगा। मार्चपास्ट में द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स नेतृत्व करेंगे।
भीण्डर में निकली तिरंगा वाहन रैली
भीण्डर उपखण्ड प्रशासन व भीण्डर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14 अगस्त शाम को तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भीण्डर नगर एवं आसपास क्षेत्र से सैकड़ों युवा अपने-अपने वाहन लेकर रैली में शामिल हुए।
तिरंगा वाहन रैली भीण्डर उपखण्ड कार्यालय से रवाना हुई, जिसमें बुलट गाड़ी पर भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के साथ उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने रैली का नेतृत्व किया।
इसके अलावा भीण्डर तहसीलदार सतीश पाटीदार, विकास अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, शिक्षाविद् प्रकाश वया, भीण्डर क्लब अध्यक्ष रत्नेश कोठारी के साथ सैकड़ों वाहनधारी शामिल हुए।
रैली रामपोल बस स्टेण्ड, बाहर का शहर, मोचीवाड़ा, सदर बाजार, रावलीपोल, सर्राफा बाजार, सूरजपोल चौराहा, हॉस्पिटल रोड होते हुए रामपोल बस स्टेण्ड पर संपन्न हुई। यहां पर भव्य आतिशबाजी एवं तिरंगे लहराएं गये।
ADVT