सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता – बेड़वास, टीलाखेड़ा व भोईयों की पंचोली की टीम रही विजेता

सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता - बेड़वास, टीलाखेड़ा व भोईयों की पंचोली की टीम रही विजेता

भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान के तत्वावधान में पिछले 4 दिनों से आयोजित हो रही जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गुरूवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में टीलाखेड़ा व छात्रा वर्ग में भोईयों की पंचोली विजेता रही तो 17 वर्षीय में छात्र-छात्रा वर्ग में बेड़वास की टीम विजेता रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त सीबीईओ रमेश चन्द्र खटीक थे। अध्यक्षता राणा प्रताप संस्थान अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया ने की। अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक शारीरिक शिक्षक संघ हीरालाल सुथार, राणा प्रताप संस्थान निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया, राजमल मेनारिया, विजय मेनारिया, प्रतियोगिता संयोजक व मुख्य निर्णायक हरिसिंह राजावत, विशिष्ट अतिथि अरुण कोठारी, कमलेश शर्मा, नरपत सिंह राठौड़, चंदा मेनारिया आदि थे।

अतिथियों का संस्थान के प्रधानाचार्य रामलाल पाटीदार, गजेन्द्र राव, प्राचार्या डॉ. शारदा कंवर, खेल प्रभारी धन्नजय चौबीसा, दिनेश मेनारिया ने माला, उपरना व मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया।

बेड़वास के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के 17 वर्षीय वर्ग के छात्र-छात्रा वर्ग में राजकीय उमावि बेड़वास की टीम का दबदबा रहा। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम राउमावि बेड़वास, द्वितीय राउमावि कूंथवास व तृतीय राउमावि भोईयों की पंचोली रही।

17 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम राउमावि बेड़वास, द्वितीय राउमावि टीलाखेड़ा व तृतीय राउमावि बांसड़ा रही।

19 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम राउमावि टीलाखेड़ा, द्वितीय राउमावि बेड़वास, तृतीय राउमावि भोईयों की पंचोली रही। 19 वर्षीय छात्रावर्ग में प्रथम राउमावि भोईयों की पंचोली, द्वितीय राउमावि बोरी व तृतीय राउमावि कूंथवास रही।

जीत-हार के साथ निरंतर बेहतर प्रदर्शन हो लक्ष्य – डॉ. राजेन्द्र मेनारिया

समापन समारोह में अतिथियों द्वारा दोनों वर्गों की विजेता-उपविजेता व तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीमों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राणा प्रताप संस्थान के निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ियों का लक्ष्य जीत था, लेकिन जीत केवल एक टीम को मिली। लेकिन खिलाड़ियों को जीत-हार के साथ अपना लक्ष्य प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन का रखना चाहिए चाहे परिणाम कुछ भी हो। मेनारिया ने सभी शारीरिक शिक्षक, निर्णायकों, चयनकर्ताओं एवं संस्थान परिवार को सफलतापूर्वक प्रतियोगिता का आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। संचालन डॉ. शाबिया बानू ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.