Site icon Vatanjay Media

भीण्डर में श्रीमद् भागवत कथा – धर्म की रक्षा के लिए लेते हैं परमात्मा अवतार

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के गोवर्धन वाटिका में स्वर्गीय शोभालाल विजावत चौबीसा की स्मृति में विजावत परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें कथा व्यास से कृष्ण किंकर महाराज ने कहा कि जब-जब सृष्टि पर संकट आया है तब-तब परमात्मा ने अवतार लेकर धर्म की रक्षा की है। भगवान श्रीराम ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया और श्रीकृष्ण ने विभिन्न प्रकार की लीलाएं करके भगवान श्रीकृष्ण लीला पुरुषोत्तम कहलाए।

परमात्मा सदैव भक्त की रक्षा के लिए अवतार लेकर समाज में सनातन धर्म की रक्षा का सूत्रपात करके यह प्रकट करते है। भगवान से बड़ा भक्त होता है और भक्त के लिए परमात्मा सारी मर्यादा तोड़कर भक्त की रक्षा के लिए उपस्थित होते है।

जिस प्रकार भक्त प्रहलाद के लिए नरसिंह भगवान अवतार लिया इस तरह दुष्ट राक्षसों का संहार करने के लिए श्री कृष्ण भगवान अवतार लिया। धर्म की रक्षा के लिए अपने घर में पवित्रता का ध्यान रखना अति आवश्यक है, जहां पवित्रता होती है वहां धर्म फलता-फुलता है और परिवार में सुख समृद्धि का वातावरण बनाता है।

कथा में नरसिंह अवतार राम अवतार श्री कृष्ण अवतार की सुंदर झांकी प्रस्तुत करके सभी श्रद्धालुओं का दिल मोह लिया। कथा में विप्र फाउंडेशन के हुकमी चंद सांगावत, जिला संरक्षक ओंकार लाल भलावत, मांगी लाल सांगावत, विजय लाल भोपाजी, अम्बा लाल रूपावत, मोहन मेरावत, कन्हैया लाल दियावत, प्रेम शंकर रामावत, किशन मेनारिया, तहसील अध्यक्ष प्रवीण आमेटा, तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश पण्डिया आदि का बद्रीलाल, पवन कुमार, नितिन कुमार चौबीसा ने स्वागत किया।

 

Exit mobile version