5 वर्ष पहले खाद्य सूरक्षा सूची से हटाये परिवार को विधायक भाटी के ध्यान आकर्षण से जोड़ा
गरीब परिवार को पुनः मिलने लगी खाद्यान्न सामग्री, शिव विधायक ने उठाया था मुद्दा
Bhinder@VatanjayMedia
उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा के मावली डांगीयान खरसाण गांव के एक गरीब परिवार को 500 किमी दूर रहने वाले निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने न्याय दिलाया। इस परिवार को 5 वर्ष पहले बेटी की सरकारी नौकरी का हवाला देकर खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया था।
जिसके चलते पिछले 5 वर्ष से खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पा रही थी। इसको लेकर शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने विधानसभा में ध्यान आकर्षक प्रस्ताव लगाया।
विधायक की तत्परता से प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए गये नाम को फिर से जोड़ने का आदेश जारी कर दिया। जिससे मावली डांगीयान के परिवार का नाम सूची में जोड़ा दिया गया।
क्या था मामला
वल्लभनगर विधानसभा के मावली डांगीयान खरसाण गांव निवासी शंकरलाल डांगी (राशन कार्ड संख्या 010677500126) का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की पात्र सूची में नाम था।
जिसको 12 अक्टूबर 2020 को उपखंड अधिकारी वल्लभनगर द्वारा उनकी बेटी मंजू को सरकारी नौकरी में रहते हुए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं उठाने का आरोप लगाते हुए 27 प्रति किलो के हिसाब से राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था। जबकि वास्तविकता मंजू केवल 9 वर्ष की थी और किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं थी।
इस प्रकरण में जिला रसद अधिकारी उदयपुर ने उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक में पुनः जोड़कर आपूर्ति विभाग, राजस्थान, जयपुर को पत्र लिखकर पुनः जांच कर मंजू के परिवार को खाद्य सुरक्षा लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा सूची में नाम नहीं जोड़ा गया।
शिव विधायक भाटी ने लगाया ध्यान आकर्षण
शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने इस मामले को लेकर 12 मार्च 2025 को नियम 131 के तहत ध्यान आकर्षण लगाकर बताया कि उक्त मामले में इस प्रकार की लापरवाही के कारण न केवल मंजू बल्कि पूरे प्रदेश में कई अन्य गरीब परिवार भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन प्राप्त करने से वंचित हो गए है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इस प्रकरण में संज्ञान लेते हुए शंकरलाल डांगी का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन सूची में पुनः जोड़ा जाए, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, प्रदेश में ऐसे अन्य गरीब परिवार, जो विभागीय लापरवाही के कारण राशन से वंचित हो गए हैं, उनकी पहचान कर उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना में पुनः शामिल किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की सूची की जांच एवं सत्यापन की प्रभावी व्यवस्था लागू की जाए।
ध्यान आकर्षण के बाद तुरंत कार्यवाही जोड़ा नाम
शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी के ध्यान आकर्षण के जवाब में कहा कि ध्यान आकर्षण प्रस्ताव संख्या 733 प्रस्तुत किया गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों की समस्या को सरकार के समक्ष उठाया।
उनके प्रयासों का प्रभाव यह रहा कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए गए नामों को फिर से जोड़ने का आदेश जारी कर दिया। इसके चलते वल्लभनगर विधानसभा के मावली डांगीयान खरसाण की शंकरलाल डांगी के परिवार का नाम जोड़ दिया गया।
इनका कहना
मेरे परिवार के राशन कार्ड को 5 वर्ष पहले मेरी बेटी की सरकारी नौकरी का हवाला देकर हटा दिया गया था। इसको लेकर पिछले 5 वर्ष से नाम जुड़वाने के लिए प्रयास कर रही था। लेकिन विभाग ने नाम नहीं जोड़ा।
वल्लभनगर विधानसभा के क्षेत्रीय नेताओं को भी अवगत करवाया, लेकिन फिर भी समस्या हल नहीं हुई। इस पर गत दिनों वल्लभनगर क्षेत्र के दौरे पर आएं शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को समस्या से अवगत करवाया, जिस पर ये मामला उठाया, जिसके चलते मेरे राशन कार्ड पर पुनः खाद्यान्न सुरक्षा में जुड़ गया।
-शंकरलाल डांगी, राशन कार्ड धारक, मावली डांगीयान वल्लभनगर विधानसभा
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.