Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन परिसर कानोड़ रोड पर विज्ञान एवं गणित मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन डॉ. मानाराम चौधरी, जिला समिति सदस्य भगवती लाल पण्डिया, शिक्षाविद् प्रकाश वया, इंद्रलाल फान्दोत, हीरालाल पण्डिया, ओमप्रकाश शर्मा ने रिबन खोलकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।
मेले में किशोर वर्ग, बाल वर्ग तथा शिशु वर्ग बच्चों ने मॉडल बना करके प्रदर्शित किये। जिसमें जैव विज्ञान, वायु प्रदूषण ,गति पर आधारित प्रयोग, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन तथा गणित में बीजगणित, अंकगणितीय, सूत्र ,वैदिक गणित आदि विधियों पर आधारित मॉडल बनाए गए।
किशोर वर्ग में 35, बाल वर्ग 26 , शिशु वर्ग के 16 तथा गणित के 13 मॉडल विभिन्न विषयों पर बनाएं और उनके कार्य विधि को चार्ट एवं फाइल द्वारा भी प्रदर्शित किया गया। मॉडल के अवलोकन हेतु नगरवासी, अभिभावक अन्य विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही गणित पत्र वाचन भी किया गया और उसकी कार्यविधि को लिखित में समझाया।
पत्र वाचन कार्यक्रम मे विद्यालय के संरक्षक दिवसपति आमेटा, सदस्य मांगीलाल सालवी, तेजपाल भोई, सचिव मदन लाल चौबीसा, मनीष चौबीसा, दशरथ सिंह चौहान उपस्थित थे। मॉडल के निरीक्षण के साथ ही उनका मूल्यांकन भी किया गया।
मूल्यांकन हेतु मीना वागोरिया, बद्री लाल विजावत, डॉ मानाराम चौधरी, शेर सिंह, रजनीश, सुखपाल सिंह आदि उपस्थित थे। प्रधानाचार्य इंद्र लाल चौबीसा ने सभी का धन्यवाद दिया और संचालन अर्जुन सिंह सारंगदेवोत व शारदा सोमानी ने किया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.