भीण्डर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क का मामला, ठेकेदार की मनमानी
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर में मुख्यमंत्री की वर्ष 2022-23 बजट घोषणा के अनुसार शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत ही भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड से राणा प्रताप स्कूल तक सीसी रोड बनाई जा रही हैं, इसमें सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने अपने मिलने वालों के बाहर चोड़ी-चोड़ी सड़कें बना दी जबकि अन्य जगह पर संकरी सड़क का निर्माण किया गया है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने विभाग के अधिकारियों व जनप्रनिधियों को भी इसके बारे में अवगत करवाया है।
एक तरफ अंतिम छोर तक दूसरी तरफ अधूरी सड़क
भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड से राणा प्रताप स्कूल तक बनाई गई सड़क में स्कूल के वहां बच्चों की सुविधा देखते हुए सड़क को चोड़ी बनाई। लेकिन इसके बाद ठेकेदार ने अपने मिलने वालों के यहां तो सड़क के अंतिम छोर तक सड़क बना दी, लेकिन उसके दूसरी तरफ अंतिम छोर तक सड़क नहीं बनाई और अधूरा काम छोड़ दिया। ऐसा सड़क पर 2-3 जगहों पर कर रखा है।
पार्षद की गली के बाहर संकरी सड़क
वहीं इस रोड पर नगर पालिका पार्षद उमा कुंवर का निवास हैं, उस जगह पर ठेकेदार ने जानबुझकर करके संकरी सड़क बनाई। यहां पर ठेकेदार ने दोनों तरफ के किनारों को छोड़ते हुए केवल साढे़ तीन मीटर की सड़क बनाई। यहां पर पार्षद उमा कुंवर सहित मोहल्लेवासियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो वहीं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया।
इनका कहना
रामपोल से राणा प्रताप स्कूल तक बनाई सड़क में कहीं जगह पर सड़क को संकरी बना दी, जबकि इस सड़क का कई वर्षों बाद निर्माण हो रहा हैं तो उसको पूरी तरह से चोड़ी बनाई जानी चाहिए ताकि स्कूल की बसें और लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं हो।
-उमा कुंवर, पार्षद नगर पालिका भीण्डर
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कें बनाई जा रही है। अगर ठेकेदार द्वारा ऐसी अनियमितता की जा रही हैं तो संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर कार्य दूरस्त करवाया जायेगा।
-अचल गुप्ता, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग वल्लभनगर
ADVT