पूर्व विधायक गली-गली घूम आमजन से जानी सड़कों की गुणवत्ता

पूर्व विधायक गली-गली घूम आमजन से जानी सड़कों की गुणवत्ता

भीण्डर में सड़कों के निर्माण कार्यों का रणधीर सिंह भीण्डर ने किया निरीक्षण

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने गुरूवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीण्डर की गली-गली में घूम करके हो रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की आमजन से जानकारी ली। भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में जारी सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर रणधीर सिंह भीण्डर ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर आमजन से बातचीत कर सड़कों की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आम नागरिकों ने बताया कि नगर में सड़कों का निर्माण संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। लोगों का कहना था कि लंबे समय से सड़कों की हालत खस्ताहाल थी, जिससे आवागमन में परेशानी होती थी, लेकिन अब नई सड़कों से राहत और सुविधा के साथ-साथ दीपावली पर्व की रौनक रहेगी। उल्लेखनीय है कि समाचारों और सोशल मीडिया पर सड़कों के निर्माण को लेकर घटिया निर्माण के आरोप लगाए जा रहे थे।

काफी समय बाद हो रहा हैं सड़कों का निर्माण

भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में काफी समय के बाद सड़कों का निर्माण हो रहा है। इससे नगर के विभिन्न मार्गों की खस्ताहाल सड़कों का रूप बदल करके नया होने से आमजन को काफी राहत मिल रही है। लेकिन सड़कों के निर्माण को लेकर राजनीति करके काम रूकवाने की मंशा रखकर इसकी भ्रामकता फैलाई जा रही है। जिससे नुकसान आमजन का ही होने वाला है। इसको लेकर ही पूर्व विधायक ने निरीक्षण का कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, पार्षद जितेन्द्र साहु, ओमप्रकाश भोई व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार ने लगाया ईओ तो हो रहा हैं काम – भीण्डर

नगर पालिका में पिछले चार-साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस सरकार के समय नियमित ईओ नहीं होने से विकास कार्य अटके हुए थे। अब भाजपा सरकार आने के बाद नियमित ईओ की नियुक्ति हुई है और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जब काम शुरू हुआ तो कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही, इसलिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तविकता यह है कि सड़कों के निर्माण से आमजन प्रसन्न हैं और क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर सुविधा मिल रही है।
– रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक वल्लभनगर

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.