भीण्डर पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
Bhinder@VatanjayMedia
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने सोमवार को भीण्डर पंचायत समिति सभागार में समस्त पंचायतों के ग्रामीणों की जनसुनवाई की। इस दौरान कुंथवास से पहुंचे एक 75 वर्षीय बुर्जुग ने कहा कि पटवारी काम करने के पैसे मांगता है।
इस पर विधायक ने उपखण्ड अधिकारी को जांच करके पटवारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर ग्रामीणों को राहत देने की कोशिश की।
पंचायत वार ग्रामीणों से सुनी समस्याएं
वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने भीण्डर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों की पंचायतवार ग्रामीणों को बुलाकर समस्याएं सुनी। सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चली जनसुनवाई में हर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कुण्डई के ग्रामीणों ने चरनोट भुमि पर अतिक्रमण की शिकायत, धारता के ग्रामीणों ने प्रशासक अपने चहेतों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करवा रहा हैं और आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। इस पर तुरंत निर्देश देकर रास्ता खुलवाने के लिए मौके पर टीम भेजी और रास्ता खुलवाया गया।
वाणियातलाई के ग्रामीणों ने संपर्क सड़कों पेरवीकरण करवाने और सड़कों के पास झाड़ियों को हटाने की बात कही, जिस पर विधायक डांगी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन को निर्देशित करते हुए कहा कि भींडर ब्लॉक क्षेत्र में जितनी भी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं, सभी सड़कों के पास से झाड़ियों को हटाने के टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा कर कार्य शुरू किया जाए व पेरवीकरण की सड़कों की सर्वे कर प्रस्ताव भेजा जाए।
सवना ग्राम पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने भी अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर भींडर उपखंड अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए, वहीं सवना से पहुंची होमली रावत पत्नी भीमा रावत ने विधायक के समक्ष समक्ष गुहार लगाई कि उनके पति का स्वर्गवास हो गया है, और उनका बेटा आंखों से अंधा है, जिस पर विधायक डांगी ने भींडर बिडिओ को निर्देश दिए की होमली रावत को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
सालेड़ा ग्राम पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विसीआर बनाने की धमकी देने व रूपए मांगने का आरोप लगाया, जिस पर विधायक डांगी ने सहायक अभियंता विजिलेस उदयपुर रामकेश मीणा से दुरभाष पर चर्चा करते हुए, कहा कि आपके विभाग के अधिकारियों द्वारा हमारे वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आमजन परेशान किया जा रहा है, और विसीआर बनाने की धमकी देने व रूपए मांगे जा रहे है।
कुंथवास ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पटवारी कि शिकायत करते हुए कहा कि पटवारी हर कार्य के लिए रूपए मांगते हैं, ग्रामीणों ने नया पटवारी लगानी की मांग की जिस पर विधायक डांगी ने भींडर उपखंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए,
ग्राम पंचायत आकोला से पहुंचे ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिस पर विधायक ने भीडर विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा देखा जाएं, अगर कहीं भ्रष्टाचार हुआ है तो कार्रवाई की जाए।
वहीं पुरे ब्लॉक में यूरिया खाद की कमी को लेकर विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर बात कर खाद की कमी को पूरा करवाने के निर्देश दिए, बेडवी गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क के लिए वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने शिकायत की। जिस पर संबंधित रेंजर को निर्देश दिए गए कि जल्द ही एनओसी की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाए।
ग्राम पंचायत पीथलपुरा से पहुंचे ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर विधायक डांगी ने सभी विकास कार्यों को जल्द स्वीकृत दिलवाने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विधायक डांगी के समकक्ष अपना पक्ष रखा जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व कई कामों का हाथों-हाथ निदान किया गया।
इस मौके पर भींडर उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र बहेडिया, भींडर तहसीलदार सतीश चंद्र पाटीदार, भींडर प्रधान हरि सिंह सोनिगरा,भींडर विकास विरेंद्र व्यास सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
खेताखेड़ा में चरनोट भूमि पर कॉलेज का विरोध
सारंगपुरा (भींडर) ग्राम पंचायत के खेताखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने राजकीय महाविद्यालय कानोड़ के लिए गौ-चरनोट भूमि के आवंटन के खिलाफ विरोध जताया है। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी भींडर और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को ज्ञापन सौंपकर भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग की है। ग्रामवासियों का कहना है कि इस भूमि पर उनके मवेशी चरते हैं और उनके पास कोई अन्य भूमि नहीं है। अगर भूमि आवंटन निरस्त नहीं किया गया तो उनके मवेशियों के लिए कोई भूमि नहीं बचेगी, जिससे उन्हें भारी परेशानी होगी। ग्रामवासियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.