भीण्डेश्वर महादेव परिसर में हुआ आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु रहे उपस्थित
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री विजयेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं स्वर्ण कलशारोहण कार्यक्रम विधिविधान से सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर भगवान शिव के साथ माता पार्वती, श्री कार्तिकेय, श्री गणेश एवं कश्यप स्वामी की मूर्तियों का पूजन तथा अग्नि परिक्रमा की गई। दोपहर 12.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान बंशीलाल विजावत एवं गोपाल विजावत द्वारा स्वर्ण कलश की स्थापना की गई। कार्यक्रम के दौरान महादेव के जयकारे, आतिशबाजी और धार्मिक उल्लास से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

ध्वजादंड एवं मूर्ति स्थापना
धार्मिक अनुष्ठान के अनुसार ध्वजादंड की स्थापना सत्यनारायण विजावत, माता पार्वती की स्थापना जानकी विजावत, वरुण कलश की स्थापना बद्रीलाल एवं ओंकार विजावत, गणपति की स्थापना सुरेश विजावत, कार्तिक स्वामी की स्थापना शिवनारायण विजावत तथा कश्यप स्वामी की स्थापना सत्यनारायण विजावत द्वारा की गई।

यज्ञाचार्य जगदीश विजावत के सान्निध्य में मुख्य यजमान नरेंद्र विजावत और हीरालाल विजावत द्वारा पूर्णाहुति दी गई। इसके पश्चात भक्ति भाव से आरती व महाआरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नृसिंह भगवान की बेवाण यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन भाग लिया।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.