Site icon Vatanjay Media

भीण्डर-उदयपुर रोड पर बीच सड़क गढ्डा बिछा रहा हैं मौत का जाल!

भीण्डर के राड़ाजी बावजी रोड बना दुर्घटना स्पॉट, एक तरफ एक फीट का गढ्डा-दूसरी तरफ नहीं हैं रोड लाइट

बारिश के पानी भराव से हुआ बड़ा गढ्डा, लोगों की शिकायत के बाद भी नहीं हुआ दूरस्त

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर से उदयपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर राड़ाजी बावजी स्थानक के निकट से गुजर रहा रोड वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का स्पॉट बन चुका है। गनीमत रही कि पिछले एक सप्ताह में 5-6 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए, उसमें मामूली चोटें ही आईं, लेकिन किसी के लिए जानलेवा बन गया तो उस दिन इसका कोन जिम्मेदार होगा।

पानी भराव से एक फीट का हुआ गढ्डा

भीण्डर-उदयपुर रोड पर बरसात के पानी के भराव के चलते बीच सड़क पर एक फीट का गढ्डा हो चुका है। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों को पता ही नहीं चलता और अंदर वाहन गिरने के बाद बाहर निकल ही नहीं पाता है। इस वजह से पिछले एक सप्ताह में 5-6 दोपहिया वाहन इसमें गिर करके दुर्घटनाग्रस्त हो गये। हालांकि उनको मामूली चोट आईं, लेकिन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरव पथ के 200 मीटर रोड पर नहीं हैं लाइटें

भीण्डर के रेलवे स्टेशन से राड़ाजी बावजी तक बन गौरव पथ में टूलाइन रोड के साथ बीच में डिवाइडर पर रोड लाइट के पोल भी लगे हुए है। लेकिन गणेशम टीवीएस शोरूम के बाहर से लेकर हरसिद्धी कॉलोनी रोड तक करीब 200 मीटर रोड पर ना तो रोड लाइट हैं और ना ही सड़क चोड़ी है। इस वजह से इस 200 मीटर की रोड पर दोनों तरफ के वाहन आमने-सामने होते हैं, जिससे दुर्घटना का स्पॉट बनता है। इसलिए इस रोड पर रोशनी की सख्त जरूरत है।

ADVT

Exit mobile version