भीण्डर के भैरव स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगी प्रतियोगिता
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर बिग बैश लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को 180 खिलाड़ियों की ऑक्शन हुई और ट्रॉफी का अनावरण किया गया। द कनिष्का सिटी भीण्डर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली भीण्डर बिग बैश लीग में कुल 12 टीमों के बीच मैच खेले जायेंगे। ये प्रतियोगिता भीण्डर के भैरव स्कूल ग्राउंड में दीपावली के दूसरे दिन 2 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।
आयोजककर्ता दुर्गेश मालवीया व विश्वजीत सिंह सांरगदेवोत ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम के ऑनर द्वारा रविवार को 180 खिलाड़ियों में से ऑक्शन के माध्यम से कप्तान सहित 15 खिलाड़ियों को चुना गया।

प्रतियोगिता में द कनिष्का सिटी भीण्डर, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर, नवानिया मेवाड़, एमबीएस स्कूल भीण्डर, पार्थ एलईडी, किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट, स्टार मोबाइल, चावड़ा वारियर्स, द विलगेनो, टीम मेनार, मातेश्वरी स्पोर्ट्स, वल्लभनगर विधानसभा वॉरियर्स के नाम से टीमें खेलेगी।
इस अवसर पर कुबेर सिंह चावड़ा, महेन्द्र सिंह राठौड़, शांतिलाल चौबीसा, दुर्गेश मेनारिया, लोकेन्द्र सिंह चावड़ा, मुकेश जणवा, देवराज बामनिया, मनीष जाट, वसीम अकरम, भोजराज सिंह चावड़ा, जीवन मेनारिया, कैलाश चौबीसा, यश मंदावत, पवन जणवा, कमलेश मेनारिया, जीतमल लौहार सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

ADVT


Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.