भीण्डर के बोरिया गांव में दो दिन पहले एक पैंथर ने 5 जनों को किया था घायल
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के बोरिया गांव में एक बार फिर पैंथर की आहट देखने को मिली। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग भीण्डर की टीम शनिवार को गांव में पहुंच करके आसपास के खेतों को निरीक्षण करके पुन: पिंजरा लगाया ताकि दूसरा कोई पैंथर हो तो पकड़ में आ जाएं।
उल्लेखनीय हैं कि बोरिया गांव में दो दिन पहले एक पैंथर ने गांव में घूसकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 ग्रामीण गंभीर घायल हो गये। हालांकि वन विभाग की टीम ने उसी दिन देर रात को पैंथर को पकड़ने में कामयाब रही थी।
भीण्डर के बोरिया गांव में शनिवार को एक बार फिर पैंथर की आहट लोगों को चिंता में डाल दिया। बोरिया गांव के आसपास खेतों पर पैंथर के होने की सूचना पर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच करके निरीक्षण किया।
भीण्डर वन विभाग अधिकारी कैलाश मेनारिया ने बताया कि टीम ने गांव के आसपास निरीक्षण किया लेकिन कहीं पर पैंथर के पद चिन्ह नहीं दिखें, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से गांव से जंगल के रास्ते पर पिंजरा लगा दिया ताकि अगर कोई पैंथर वहां आएं तो पकड़ में आ जाएं। इस दौरान भीण्डर वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.