आप सभी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंद की जाने वाली वेबसीरिज पंचायत जरूर देखी होगी, जिसके तीसरे सीजन के अंतिम एपिसोड में विधायक और सरपंच की बीच लड़ाई-झगड़ा हो जाता है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिला उदयपुर जिले की भीण्डर पंचायत समिति की नांगलिया पंचायत में।
यहां भी सरपंच और विधायक की अदावत के चलते पुलिस और ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी भी हुई तो पुलिस ने भी सरपंच के घर पर जमकर तोड़-फोड़ की।
भीण्डर क्षेत्र के नांगलिया गांव का मामला – सरपंच की पत्नी ने लगाया पुलिस पर आरोप
विधायक से अदावत के चलते पुलिस ने घर में की तोड़फोड़ एवं हमारे साथ मारपीट
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर पंचायत समिति की नांगलिया पंचायत में गत 11 फरवरी रात्रि को हुए पुलिस पर हमले के मामले में शुक्रवार को सरपंच की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं।
जिसमें बताया कि नांगलिया सरपंच मनमोहनसिंह मीणा व विधायक उदयलाल डांगी के बीच अदावत के चलते पुलिस ने घर में घूस करके तोड़फोड़ की और परिवारजनों एवं लोगों के साथ मारपीट की।
इसको लेकर उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को सरपंच की पत्नी ने पत्र दिया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच के आदेश दिये गये।
स्व.मदन रावत की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता से शुरू हुआ विवाद
नांगलिय सरपंच मनमोहनसिंह मीणा उर्फ मोंटी की पत्नी पुष्पा ने उदयपुर पुलिस अधीशक को सौंपे पत्र में बताया कि कुछ दिनों पूर्व भीण्डर के उप प्रधान रहे स्वर्गीय मदन रावत की स्मृति में रावत समाज द्वारा खेरोदा में एक क्रिकेट टूर्नामेंट रखा गया था जिसका जिम्मा मेरे पति को दिया गया और उसने समाज की मांग के अनुसार अतिथि बुलाये थे।
टूर्नामेंट के बाद हमारे विधायक उदयलाल डांगी का फोन मेरे पति के आया कि मेरे बगैर तुमने मेरी विधानसभा में टूर्नामेंट कैसे रख लिया और धमकाया। इसके बाद गांव के मोहन माराज गांव से दो औरतों को लेकर भागने के मामले में विधायक उस व्यक्ति की मदद कर रहे थे।
इस पर मोन्टी ने समझाने के लिए फोन किया तो विधायक ने गाली गलौज शुरु कर दी व कहा कि तू वहीं रहना अभी पुलिस को भेजकर हाथ पांव तुड़वाता हूँ। इस बात से मेरे पति घबरा गये और वहां से भाग गये।
7-8 गाड़ियों में पुलिस जाप्ते ने किया घर पर हमला
इस फोन के कुछ समय बाद ही पुलिस की कई गाड़ियों में पुलिसकर्मी आये और घर में घूसकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिसकर्मियों ने मेरे और मेरी सास के साथ मारपीट की। मेरे कमरे में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे व मुझे बाहर खींचा व मारपीट की सभी पुलिसकर्मी पुरुष थे।
कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिये, हमारी गाड़ियां तोड़ दी, कईयों के मकानों में तोड़फोड़ की व मेरे ससुर सहित समाज के कई लोगों को पकड़ कर ले गये। मोन्टी भी तभी से गायब है।
दूसरे दिन पुलिसकर्मी आये और ईंटे उठाकर छत पर रखी और फोटो वीडियो बनाकर फर्जी सबुत जुटाने के प्रयास कर रहे थे। ये सभी घटनाक्रम विधायक के इशारे पुलिस द्वारा किया गया, इसलिए इसकी जांच करावें और दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करावें।
गाड़ियां भी तोड़ी और चोरों की तरह उठाकर ले गये पुलिसकर्मी
नांगलिया सरपंच मनमोहन सिंह मीणा के परिजनों ने बताया कि देररात पुलिसकर्मी घर में घूसकर बरामदे में पड़ी हुए एक कार व बोलेरा गाड़ियों के कांच फोड़ दिये। वहीं पड़ी हुई नई स्कूटी को भी तोड़-फोड़ दी।
इसके बाद कुर्सियां, कांच की टेबल सहित घर में रखे कई सामग्रियों के साथ तोड़फोड़ की। वहीं पुलिस ने तोड़फोड़ करने के बाद घर में रखे हुए दोनों वाहनों को चाबियां नहीं होने के बावजुद चोरों की तरह उठाकर करके ले गये।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.