असली कोरोना योद्धा – पहले खुद हुए संक्रमित, फिर सैकड़ों मरीजों को कोरोना से जीताई जंग
केस 01 – ऑक्सीजन 80, डॉ. आमेटा ने दिया जज्बा आज स्वस्थ भीण्डर के गोवर्द्धनलाल भोई, पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद 4-5 दिन बीमार रहने के बाद 13 मई को सुबह अचानक घबराहट होने लगी। ऑक्सीजन लेवल जांचा तो 80 पर था। तुरन्त भीण्डर चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉ. राजीव आमेटा ने जांच करके तुरन्त ऑक्सीजन बेड पर भर्ती किया। जिससे 2 घंटे में स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद सीटी स्केन करवाया,