राजस्थान वालीबॉल महिला टीम में नंदिनी गुर्जर का हुआ चयन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के वरणी गांव की नंदिनी गुर्जर का राष्ट्रीय खेलों के लिए राजस्थान की वालीबॉल महिला टीम में चयन हुआ। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है।
जिसमें बीच वालीबॉल महिला टीम में नंदिनी गुर्जर राजस्थान टीम से खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखा रही है। नंदिनी गुर्जर ने जयपुर में आयोजित हुई ट्राइल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके चलते राष्ट्रीय खेलों के लिए टीम में चयन किया गया।
नंदिनी गुर्जर उदयपुर के सुखाड़िया विवि के कॉमर्स कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा है। इससे पहले दो बार वालीबॉल में वेस्ट जोन अंतरविवि प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है।
वहीं पिछले वर्ष अंतर विवि नेशनल किक बॉक्सिंग में भाग लेकर सुखाड़िया विवि के लिए सिल्वर मेडल भी जीता था। जिस पर विवि ने सम्मानित करते हुए 50 हजार की नकद राशि भी दी थी।
ADVT