Site icon Vatanjay Media

मध्यप्रदेश सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था के चलते हुआ संतों पर हमला

जैन संतों पर हमले के विरोध में नाकोड़ा भैरव भक्तिमण्डल ने सौंपा ज्ञापन

Bhinder@VatanjayMedia

मध्यप्रदेश के सिंगोली कि निकट एक मन्दिर पर रात्रि में ठहरे हुए जैन संतों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने के विरोध में भीण्डर के नाकोड़ा भैरव भक्ति मण्डल एवं समाजजनों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भीण्डर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि जैन मुनि बलभद्र मुनि, शैलेश मुनि, मुनीन्द्र मुनि के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले का प्रयास करते हुए मारपीट की गई। जिससे संतों का गहरी चोटें पहुंची। मध्यप्रदेश में इस प्रकार की घटना से देशभर के जैन संतों एवं जैन धर्मावलंबियों में भारी आक्रोश है।

घटना के बाद मामला दर्ज करवाने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारियां हुई और मामले को शांत करने के लिए आम रास्तों पर अपराधियों को घुमाया गया। परन्तु जैन समाज इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि यह कार्यवाही मात्र जैन समाज में उपज रहे आक्रोश को ठण्डा करने के लिए थी।

मध्यप्रदेश में संतों पर हमला करने का दुसाहस करें, यह बात समझ से परे है। इस प्रकार की आपराधिक घटना एक सोची- समझी साजिश लग रही है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के साथ प्रशासन की कठोर कार्यवाही एवं उच्च स्तरीय जांच से ही वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी।

ज्ञापन के जरिये निवेदन है कि इस घटना पर प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए मामले की संपूर्ण जांच की जाएं। ज्ञापन देने के दौरान नाथुलाल दक, फतहलाल मेहता, प्रकाश वया, महावीर वया, ओमप्रकाश नंदावत, हिम्मत नंदावत, सुजानमल सामोता, पारस नागौरी, मनोज दक, दिलीप कोठारी, राजकुमार वया, भूपेन्द्र नागौरी, अमित दक सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।

ADVT

Exit mobile version