मेवाड़ के हीरे-पन्ना, बंटी बन्ना-बंटी बन्ना अलविदा…….

मेवाड़ के हीरे-पन्ना, बंटी बन्ना-बंटी बन्ना अलविदा.......

विधायक गजेन्द्र सिंह के निधन से भीण्डर में शोक की लहर

आज भीण्डर में होगा अंतिम संस्कार, बाजार रहेगा बंद

भीण्डर। वल्लभनगर विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन से भीण्डर सहित पूरे विधानसभा में शोक की लहर छा गई। इनका भीण्डर श्मशान में गुरूवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार होगा। विधायक शक्तावत के अंतिम यात्रा व शोक के लिए गुरूवार को भीण्डर का बाजार बंद रहेगा। अंतिम यात्रा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित राजनेता शामिल होंगे।

निधन की सूचना मिलते हैं भीण्डर में छाई शोक की लहर

भीण्डर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन की खबर जैसे ही भीण्डर पहुंची तो जिसने सूना स्तब्ध रह गये। अचानक हुए निधन से शोक की लहर छाने लगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक के निवास शक्तावत फॉर्म हाउस पर एकत्रित होने शुरू हो गये। यहां से शक्तावत के निधन की सूचना लेने लगे। इसके बाद कई कार्यकर्ता उदयपुर के लिए भी रवाना हुए। नई दिल्ली से पार्थिव देह रवाना होने की सूचना मिलने के बाद कार्यकर्ता भीण्डर में ही एकत्रित होने लगे।

भीण्डर श्मशान में सफाई करवा की तैयारियां

विधायक शक्तावत के निधन की सूचना के बाद नगर पालिका प्रशासन ने तुरन्त भीण्डर श्मशान में सफाई शुरू करवा दी। यहां पर अंतिम संस्कार की तैयारियों को देखते हुए पूरे परिसर में साफ-सफाई करवाई गई। इसके अलावा भीण्डर के तीन स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई। वहीं प्रशासन ने अन्य सभी व्यवस्थाओं का माकुल निरीक्षण किया।

अंतिम यात्रा का यह रहेंगा कार्यक्रम

वल्लभनगर विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पार्थिव देह नई दिल्ली से गुरूवार अलसुबह उदयपुर आवास पर पहुंचेगी। यहां से सुबह 7 बजे भीण्डर के लिए रवाना होगी। उदयपुर निवास से रवाना होकर डबोक, भटेवर, खेरोदा, अमरपुरा होते हुए भीण्डर स्थित शक्तावत फॉर्म हाउस पर पहुंचेगी। यहां से सुबह 11 बजे भीण्डर नगर में अंतिम यात्रा निकाल करके श्मशान में पहुंचेगी।

 

विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन पर जताया दुःख व संवेदना

भीण्डर ने एक अच्छा राजनेता खो दिया – भीण्डर

विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन का समाचार सुन कर अचम्भित हुआ। उनका कम उम्र में ऐसे अचानक चले जाना हम सब के लिए बहुत ही दुखद है। वैसे तो वो मेरे राजनीतिक प्रतिंद्वदी थे। परन्तु एक तरह से वे मेरे परिवार के सदस्य थे, क्योंकि उनका परिवार व हमारा परिवार पीढ़ियों से जुड़ा हुआ था। वो मुझे अपने बड़े भाई की तरह ही मान देते थे। विपरित पार्टियों में होने के बावजुद हमारे संबंधों में वो कुटुता नहीं थी। राजनीति में सक्रिय थे, व युवा थे। जिनके निधन से हमारे क्षेत्र में एक अच्छे राजनीतिज्ञ की कमी हर समय महसुस होगी। मैं मेरे समस्त परिवार सहित उनको हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, व इस असामयिक निधन को सहन करने की उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें।
रणधीर सिंह भीण्डर, पूर्व विधायक वल्लभनगर, संरक्षक जनता सेना राजस्थान

मैंने स्व. गुलाबसिंह शक्तावत से राजनीति शुरू की थी, उनके स्वर्गवास होने के बाद पुत्र गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कांग्रेस की कमान संभाली तो कभी ऐसा महसुस नहीं हुआ कि शक्तावत साहब नहीं है। लेकिन आज के दिन विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का ऐसे कम उम्र में चला जाना मेरे लिए ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। यह कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।
हातिमअली बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता

गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन का समाचार सून स्तब्ध रह गई। उनका ऐसी कम उम्र में चला जाना परिवार के लिए ही नहीं अपितु पूरी भीण्डर के लिए बड़ी क्षति है।
दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, निर्वतमान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.