नवीन पंचायतों के लिए ग्रामीणों ने रखी मांग, विधायक व उपखण्ड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र में नवीन पंचायत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी व भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया को ज्ञापन सौंपे।
जिसमें तेलनखेड़ी व कलवल को मिलाकर एक पंचायत बनाने की मांग थी तो दूसरी कापड़ियों का खेड़ा गांव को पंचायत बनाने की मांग रखी।
तेलनखेड़ी और कलवल के ग्रामीणों ने एक ग्राम पंचायत बनाने के लिए वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया को सैंकड़ो ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनो गांवों के बीच आसान कनेक्टिविटी, भौगोलिक दृष्टि से निकटता के साथ ही दोनों गांवों के बीच पारंपरिक तौर अच्छे सामाजिक, सांस्कृतिक संबंध है।
लेकिन राजनैतिक दृष्टि से दोनों गांव अलग-थलग और राजनैतिक उपेक्षा के शिकार रहे है। जबकि यहां पंचायत निर्माण की सभी संभावना हमेशा से ही मौजूद रही है।
गौरतलब है कि राजस्व गांव तेलनखेड़ी अपने पंचायत मुख्यालय सालेड़ा से 11.4 किलोमीटर दूर है जबकि बीच में वरनी और धारता पंचायत का सीमा क्षेत्र आता है।
दोनों गांव ग्राम पंचायत गठन के सभी आवश्यक मानकों को पूरा करते है। इस पर अधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय तेलनखेड़ी से कैलाश वैष्णव, राधेश्याम माली, दिनेश माली, लाल सिंह चारण, कैलाश जी मौजूद थे।
वहीं कलवल से किशन, रमेश, हेमराज, लक्ष्मी लाल, देवी लाल और नाना लाल मेनारिया उपस्थित रहेे।
वहीं ग्राम पंचायत अमरपुरा खालसा के प्रस्ताव के अनुपालना में कापडियों का खेड़ा, पाटिया, गजपुरा व जैलाई समेत चार राजस्व गांवों को मिलाकर एक नवीन पंचायत कापडियों का खेड़ा का गठन किया जाना प्रस्तावित होकर -ग्राम पंचायत को किसी भी प्रकार की कोई आपति नहीं है। इसको लेकर ज्ञापन दिया।
ADVT