20 लाख में खैनी रगड़ नेता ने लिया मास्टर प्लान बिगाड़ने का ठेका

20 लाख में खैनी रगड़ नेता ने लिया मास्टर प्लान बिगाड़ने का ठेका

नगर विकास संस्थान का मामला, संस्थान अध्यक्ष के पति की हठधर्मिता व लूटमारी

नमस्कार,

नगर विकास संस्थान के करीब डेढ़ वर्ष पहले हुए चुनाव में जनता ने जिस सोच और विश्वास के साथ जिनको जिम्मेदारी सौंपी थी उन्होंने जनता का विश्वास बहुत ही कम समय में खो दिया है। ये ऐसा पहला संस्थान अध्यक्ष होगा, जिसकी अल्प समय में ही जनता के बीच साख खत्म हो गई है। इसकी प्रमुख वजह हैं स्वंय के पति उर्फ खैनी रगड़ नेता और उनकी हठधर्मिता, आपसी फुट और लूटखसोट।

ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया हैं जिसमें नगर विकास संस्थान अध्यक्ष पति उर्फ खैनी रगड़ नेता ने 20 लाख रूपये में मास्टर प्लान बिगाड़ने का ठेका लिया है। इसको पुख्ता करता हैं कि बार-बार शिकायत होने और समाचार पत्रों में खबर छपने के बावजुद भी कार्यवाही नहीं करना।

कार्यवाही करने की बात पर नगर विकास संस्थान के पूराने बाबूजी ने बोला कि खैनी रगड़ नेताजी के खास निर्देश हैं कि इस काम को रोकना हैं तो नगर के सभी निर्माण कार्य रूकेंगे। अब ऐसी हठधर्मिता ये दर्शाता हैं कि नेता और उनके टीम ने इस काम को अंजाम देने के लिए मोटी रकम ली है। जबकि खूद नेता खैनी रगड़ते हुए कई बार बोल चूके हैं कि मैं ईमानदारी से काम करता हूं, पहले जैसे अध्यक्षों की तरह अवैध काम नहीं करूंगा। अब ये खैनी रगड़ नेता कितना झूठ बोलता हैं ये सभी के सामने आ रहा है।

जबकि उक्त निर्माण कार्य संस्थान कार्यालय से महज कुछ दूरी पर ही हो रहा है। जिस जगह निर्माण कार्य हो रहा हैं उस स्थान पर मास्टर प्लान की कोई पालना नहीं हो रही है। वर्ष 2031 के लिए बना रखे मास्टर प्लान के अनुसार उक्त भूखण्ड के सामने से 45 मीटर सड़क का निर्माण होना प्रस्तावित है। यह सड़क उदयपुर-प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे से जुड़ेंगी।

लेकिन उक्त भूखण्ड मालिक ने सड़क के लिए प्रस्तावित जमीन पर ही दूकानें बनानी शुरू कर दी है। जिससे ना तो मास्टर प्लान के अनुसार सड़क बन सकेंगी और ना ही स्टेट हाइवे के नियमानुसार दूकानों की सड़क से दूरी रहेंगी। लेकिन ये अवैध निर्माण केवल और केवल संस्थान अध्यक्ष के खैनी रगड़ पति नेता के इशारे पर हो रहा हैं और इसको अंजाम देने में उनकी पूरी टीम मदद कर रही है।

केवल यहीं एक मामला नहीं हैं, जब से कुर्सी संभाली हैं नेता की टीम के ख्याली, बम्ब, मामा, सेवक सहित अन्य साथियों ने बहुत से ऐसे निर्माण कार्यों का ठेका लिया हैं जिनका निर्माण नियमानुसार नहीं हो सकता है। लेकिन नेता के हाथ की वजह से इनके अवैध निर्माण बेधड़ल्लें से चल रहे है। वहीं सूनने में आया हैं कि अंगुली की अंगुठी घूमाने वाला भी आजकल नेता का खास बना हुआ हैं और उनके दिशा निर्देश पर ही कई अवैध कार्य हो रहे है। आपको बता दे कि इस व्यक्ति की वजह से ही पहले भी संस्थान के एक अध्यक्ष को अविश्वास से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी।

जबकि सामान्य जनता अभी भी स्वीकृति के इंतजार में अपने सपनों का घर बनाने के लिए संस्थान की तरफ मुंह ताके खड़ी है। आखिर कब तक नगर की जनता परेशान होती रहेगी और नेता व उसकी टीम मजे उड़ाती रहेगी। समय रहते सख्त कदम उठा करके कार्य शैली में बदलाव ला दिया तो ठीक नहीं तो भविष्य में आने वाले बड़े चुनाव में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

(यह मेरे स्वयं के विचार हैं, इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति, स्थान, घटना से कोई संबंध नहीं है। अगर कोई घटना, स्थान व नाम किसी से मिलता हैं तो यह एकमात्र संयोग होगा।)

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.