जगह-जगह हुआ स्वागत, भीण्डेश्वर महादेव में किया अभिषेक
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डेश्वर कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को कांवड़ यात्रा और महाकाल सवारी निकाली गई। नगर पालिका रोड स्थित व्यासेश्वर महादेव मन्दिर से कांवड़ यात्रा शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों युवा व नागरिक कांवड़ियां लेकर चल रहे थे। वहीं महिलाओं ने भी बढ़चढ़ करके भाग लिया। कांवड़ यात्रा का नगर के विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
आयोजन समिति ने बताया कि नगर पालिका रोड स्थित व्यासेश्वर महादेव मन्दिर में सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की गई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर थे। यहां से कांवड़ यात्रा शुरू हुई जो सूरजपोल, हॉस्पिटल रोड, रामपोल बस स्टेण्ड, हींता दरवाजा, मोचीवाड़ा, सदर बाजार, माधो का नीम, साठड़िया बाजार, गिरवरपोल होते हुए भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंची।
इससे पहले भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से महाकाल की सवारी निकली और व्यासेश्वर महादेव मन्दिर स्थित कांवड़ यात्रा में शामिल हुई। कांवड़ यात्रा का विप्र फाउण्डेश्वर के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया, इसके अलावा मोचीवाड़ा, रावलीपोल सहित विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर में सम्पन्न हुई, वहां पर पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.