कानोड़ के निकट समेल घाटी में अंसतुलित बाइक के गिरने से हुआ हादसा
Bhinder@VatanjayMedia
कानोड़ के युवा भाजपा नेता आशुतोष व्यास की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई। वे अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सुरखण्ड महादेव से कानोड़ लौट रहे थे, इस दौरान समेल घाटी में बाइक अंसतुलित होकर खाई में गिरने से दोनों घायल हो गये, जिसमें आशुतोष ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कानोड़ सहित आसपास क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। उल्लेखनीय हैं आशुतोष व्यास भाजपा में सक्रिय थे एवं सोशल मीडिया पर भी वीडियो और पहनावे से कानोड़ क्षेत्र में खासे चर्चित थे।
कानोड़ निवासी आशुतोष व्यास पिता रघुनंदन व्यास (34) अपने मित्र उमेश शर्मा के साथ सुरखण्ड महादेव मन्दिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार शाम को कानोड़ लौट रहे थे। इस दौरान समेल घाटी में बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
अंधेरा हो जाने से लोगों को घटना का पता नहीं लगा और काफी समय बाद राहगीरों को दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दोनों घायलों का बाहर निकाल करके कानोड़ चिकित्सालय पहुंचाया।
यहां से आशुतोष गंभीर घायल होने से उदयपुर के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका उदयपुर एमबी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा करके शव परिजनों को सौंपा गया और सोमवार को कानोड़ में अंतिम संस्कार किया गया।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.