भाजपा के नींव के पत्थरों को भुल करके दल बदलूओं को मौका देना धोखा – दीपेन्द्र कुंवर

भाजपा के नींव के पत्थरों को भुल करके दल बदलूओं को मौका देना धोखा - दीपेन्द्र कुंवर

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर ने विभिन्न गांवों में किया दौरा, आमसभाओं को किया सम्बोधित

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर विधानसभा में भाजपा के नींव के पत्थर के रूप में काम आने वाले हम जैसे कार्यकर्ताओं को भूल करके दल बदलू नेताओं को मौका देकर भाजपा ने फिर से कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। हम आज भी वल्लभनगर में असली भाजपा हैं और मरते दम तक कांग्रेस का विरोध करते रहेंगे।

अपने निजी स्वार्थ के लिए दल-बदल करके राजनीतिक करना ना हमें पसंद हैं और ना ही हमारे कार्यकर्ताओं को। ये बात जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने गुरूवार को नवानिया में हुई आमसभा के दौरान कहीं।

दीपेन्द्र कुंवर ने गुरूवार को जेतपुरा, धारता, सालेड़ा, भीम का खेड़ा, कलवल, तेलनखेड़ी, कियाखेड़ा, वरणी, हींता, शक्तावतों का खेड़ा, खीमसिंह जी खेड़ा, सुरतपुरा, लालपुरा, गाडरियावास, बड़गांव, विजयामंगरी, नारायणपुरा आदि गांवों में जनसम्पर्क करके मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं शाम को नवानिया, रूण्डेड़ा व खेरोदा में आमसभा को सम्बोधित की।

जातिवाद नहीं लोगों का उत्थान करना लक्ष्य – भीण्डर

आमसभा में जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा में जातिवाद का जो जहर घोलना चाहते हैं उसमें कभी कामयाब नहीं होंगे। हमने कभी जातिवाद नहीं किया हमारा लक्ष्य ही ये रहता हैं कि प्रत्येक समाज के पिछड़े लोगों का उत्थान हो। विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कसौटिया बांध को स्वीकृति नहीं देकर केवल अपनी निजी स्वार्थ की राजनीति में डूबी रही।

आज इन गांवों में जनसम्पर्क कार्यक्रम

जनता सेना प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर शुक्रवार को जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत लालजी का खेड़ा, सुन्दरपुरा, मोगजी का खेड़ा, केदारिया, डोडियों का खेड़ा, खेड़ली, बांसड़ा, बांसड़ा खेड़ा, बामणिया, अमरपुरा खालसा, भोपाखेड़ा, हमेरपुरा, फुंसरिया, कुंथवास की भागल, कुंथवास, धावड़िया, कापड़ियों का खेड़ा, नांगलिया, राणी डूंगला, पदमेला, कच्छेर की ढाणी, कच्छेर आदि गांवों जनसम्पर्क करेंगी। वहीं शाम 7 बजे पूराना बस स्टैंण्ड कुराबड़ पर आमसभा का आयोजन किया जायेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.