Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित गणपति प्रतिमाओं का गुरूवार को गंभीर सागर तालाब व दवेला तालाब पर विसर्जन किया गया। इससे पूर्व सभी प्रतिमाओं की अलग-अलग शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। बैण्डबाजों की धून पर युवा थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते हुए गणपति प्रतिमाओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। वहीं कुछ श्रद्धालुओं द्वारा मिट्टी के गणपति प्रतिमाओं का घर पर ही विसर्जन करके मिट्टी का उपयोग गमले में करने का भी सकंल्प लिया।
रामपोल के राजा की निकली शोभायात्रा
भीण्डर में रामपोल के राजा के नाम से प्रसिद्ध गणपति प्रतिमा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा से पहले रामपोल व्यापार मित्र मण्डल द्वारा 10 दिनों के गणपति महोत्सव में विशेष सहयोग करने वाले हेवन बलून के गौरव वैष्णव, मनीष दक, लोकेश भोई, डॉ. अम्बिक कुमार सरकार, हरिप्रसाद चौबीसा का स्वागत अभिनन्दन किया।
शोभायात्रा के बाद दवेला तालाब पर गणपति की विशेष पूजा-अर्चना करके पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद गोवर्द्धनलाल भोई सहित कार्यकर्ताओं ने आरती की। इस अवसर पर कैलाश जांगिड़, प्रेमसिंह चौहान, पार्षद ओमप्रकाश भोई, महेन्द्र सिंह राठौड़, कैलाश भोई, लेखराज, राहुल प्रजापत, महेश, राहुल, हिम्मत, विकास आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व संध्या को भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बालाजी धर्मजागरण सेवा समिति सुंदरकाण्ड मण्डल द्वारा पाठ किया गया।
इसी तरह भीण्डर के सुरजपोल स्थित कैलाश धर्मशाला में स्थित सनातन धर्मोत्सव सेवा समिति, मुरलीधर मन्दिर युवा मित्र मण्डल ब्रह्मपुत्र, भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर के बाहर, रावलीपोल चौक में मेवाड़ मित्र मण्डल, नृसिंह मन्दिर पर नृसिंह युवा मित्र मण्डल के साथ सोनारों की गली, गिरवल पोल चौक, गायत्री चौक सहित करीब 150 गणपति प्रतिमाओं का गंभीर सागर तालाब में विसर्जन हुआ।
इसी तरह भीण्डर नगर में स्थित गणपति प्रतिमा का शाम को भव्य जुलूस निकाल करके दवेला तालाब पर प्रतिमा विसर्जित की गई। वहीं क्षेत्र के जेतुपरा, हींता, बड़गांव, वरणी, चारगदिया, निमड़ी, कुंथवास, कुण्डई, सवना, धारता, सालेड़ा, कलवल, तेलनखेड़ी, सांरगपुरा (भीण्डर), डाबियों का खेड़ा, बोरतलाई, मोतिदा, पाणुन्द सहित विभिन्न गांवों में भी गणपति महोत्सव पर धूम रही। गंभीर सागर तालाब पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़े।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.