Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के गिरवरपोल के बाहर क्रेशर रोड पर स्थित नगरपालिका के सार्वजनिक शौचालय के निकट पालिका की जमीन में ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से शराब का मयखाना खोल रखा है।
इस वजह से महिलाओं को शौचालय की तरफ जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने रविवार को भीण्डर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर अवैध शराब दूकान व मयखाना को हटाने की मांग की है।
रिपोर्ट में बताया कि सार्वजनिक शौचालय के पास ही अमरचन्द पिता मांगीलाल हरिजन अवैध देशी महुए का शराब का धन्धा करता हैं, जहां पर हमेशा असामाजिक लोग बैठे रहते है और शौच करने वाली महिलाएं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज भी करते है।
शराबी तत्वों के वहां बैठने से शौच करने वाली महिलाएं शर्मन्दगी महसुस करती है। उक्त शराब का अवैध धन्धा करने एवं शराबी तत्वों के वहां आने जाने, बैठने से देर सवेर महिलाओं के साथ कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।
वार्डवासियों के द्वारा कहने पर उनके साथ भी गाली गलौज एवं कानूनी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। इसलिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब महखाने को बंद किया जाएं।
ADVT