विवाहिता के आत्महत्या का मामला – करणी सेना व परिजनों के हंगामे के बाद पति को किया गिरफ्तार

विवाहिता के आत्महत्या का मामला - करणी सेना व परिजनों के हंगामे के बाद पति को किया गिरफ्तार

7 दिन में अन्य आरोपियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो आन्दोलन की चेतावनी

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के निकटवर्ती डोरकुंआ गांव में गत 3 मई को पति के प्रेम संबंध से परेशान होकर विवाहिता के आत्महत्या के मामले में मंगलवार को भीण्डर पुलिस थाने के बाहर करणी सेना व परिजनों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर दिया।

लेकिन विवाहिता के परिजन सास-ससुर व ननद को भी गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे, जिस पर पुलिस ने जांच करके 7 दिन के अंदर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन देकर हंगामा शांत करवाया।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

करणी सेना के आव्हान पर एकत्रित हुए सैकड़ों समाजजन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अर्जुनसिंह चुंडावत के आव्हान पर मंगलवार सुबह 11 बजे भीण्डर पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों समाजजन एवं मृतक विवाहिता के परिजन एकत्रित हो गये। इसमें महिलाएं भी शामिल हुई थी।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विवाहिता की मौत के मामले में पति राजेंद्र सिंह शक्तावत, ससुर रतन सिंह, सास कैलाश कुंवर, ननद सुशीला कुंवर के साथ-साथ प्रेम संबंध रखने वाली औरत के गिरफ्तारी की मांग रखी।

युवा अध्यक्ष अर्जुनसिंह चुंडावत ने कहा कि समाज के ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, बहन-बेटियों को परेशान व मारपीट करके मरने की नौबत आ जाती हैं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी जरूरी है। पति के साथ-साथ परिवार भी बराबर दोषी हैं कि बेटे की हरकतों पर ध्यान नहीं देकर बहु को मरने के लिए छोड़ दिया।

इस दौरान महिला नेतृत्व कर रही संभाग प्रभारी बसंत कुंवर ने कहा कि दहेजलोभी व असामाजिक लोगों की वजह से मासूम बेटियों का जान गंवानी पड़ती हैं, अगर आज ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो आगे चलकर और दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस दौरान मृतका सुमन कुवर के भाई शैतान सिंह, माता-पिता, करणी सेना के संभाग प्रभारी बसंत कुवर, महिला जिलाध्यक्ष कृष्ण कुवर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष हुकुम कुमार, प्रभारी सीमा कुंवर, अभय सिंह, कृष्ण पाल सिंह, भंवर सिंह, भीम सिंह, करण सिंह, ललीत सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, दूसरों के लिए दिया आश्वासन

करणी सेना व परिजनों के हंगामें को देखते हुए भीण्डर पुलिस ने मृतका के पति राजेन्द्र सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर दिया। हालांकि पुलिस पुछताछ के लिए पहले से थाने में लेकर आ चुकी थी। इसके अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने कहा कि मामले की जांच करके 7 दिन के अंदर जिस किसी की भी संलिप्पता होगी तो तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा। हंगामें को देखते हुए भीण्डर पुलिस ने कानोड़ व वल्लभनगर थाने से जाप्ता भी मंगवाया।

क्या था मामला

मृतका सुमन कुंवर का विवाह वर्ष 2018 में भीण्डर के निकट डोरकुंआ गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पिता रतनसिंह शक्तावत से हुआ था। मृतका के पति राजेन्द्र सिंह का गांव की एक महिला के साथ पिछले दो वर्ष से लव अफेयर चल रहा है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच कहासुनी भी होती थी और विवाहिता परेशान भी थी।

इसके अलावा करीब 6 माह पूर्व ससुराल वालों ने डोरकुंआ में जमीन बेचकर दूसरे स्थान पर जमीन खरीदने की बात को लेकर भी घर में विवाद हुआ तो राजेन्द्र सिंह ने कई बार विवाहिता के साथ मारपीट की।

ससुर रतन सिंह व सास कैलाश कुंवर व ननद सुशीला कुंवर ने भी विवाहिता को मानसिक रुप से कई बार प्रताड़ित किया। इन सभी बातों से परेशान होकर 3 मई शनिवार दोपहर करीब 2 बजे विवाहिता सुमन कुंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह शक्तावत (24) ने जहर का सेवन कर दिया, जिससे तबीयत खराब हो गई और भीण्डर हॉस्पिटल में लेकर आएं जहां इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार पीहर वैणीपुरिया में किया गया था।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.