मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज खेलेगी फाइनल

मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज खेलेगी फाइनल

भीण्डर में सुखाड़िया विवि सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू, आज खिताबी मुकाबलें

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के तत्वावधान में सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय खेल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। विशिष्ट अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय खेल सचिव डॉ. भीमराज पटेल, चयन समिति सदस्य कमलेश शर्मा, देवेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान टीम पूर्व बॉस्केटबॉल कप्तान दानवीरसिंह भाटी, सुखाड़िया विवि ऑब्जर्वर डॉ. नरेन्द्र शर्मा आदि थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल को प्राथमिकता पर रखा, जिसस कई बच्चों को लाभ मिला। खेल जीवन को अनुशासन के साथ-साथ टीम भावना जगाता है।

आज खेले जायेंगे फाइनल मुकाबलें

कॉलेज कॉडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र वर्ग में मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर ने चित्तौड़गढ़ कॉलेज को 8-0, कॉमर्स कॉलेज उदयपुर ने साइंस कॉलेज उदयपुर को 13-3 से हराया। वहीं छात्रा वर्ग में द्रोणाचार्य कॉलेज ने वीबीआरआई उदयपुर को 5-0, एसआरके राजसमंद ने सुयस कॉलेज राशमी 8-9, कॉमर्स कॉलेज व चितोड़गढ़ 20-22, आर्ट्स कॉलेज व राणा प्रताप भींडर 10-0 मैच खेले गये। वहीं छात्रा वर्ग सेमीफाइनल मैच में मेजबान द्रोणाचार्य कॉलेज ने सुयश कॉलेज राशमी को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। उद्घाटन समारोह में लेफ्टिनेंट दक्षा चौबीसा, डॉ. रीतु वैरागी, राणाराम देवासी, कैलाश रेगर, प्रेमसिंह शक्तावत, पुष्कर रावत, डॉ. कृष्णकांत, कल्पना चौबीसा, पूजा चौबीसा, खेल अधिकारी जीतमल लौहार, एनसीसी केयरटेकर नरेन्द्र सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे। धन्यवाद प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार ने दिया एवं संचालन देवनारायणसिंह शक्तावत ने किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.