भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया की पहल पर एनसीसी यूनिट के कैडेट करेंगे प्रदर्शन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव स्कूल में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस इस बार खास होने वाला है। समारोह में पहली बार भीण्डर क्षेत्र की आमजन को घूड़सवारों के विभिन्न करतब देखनें को मिलेंगे।
उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया की पहल पर नवानिया स्थित 2 आर एण्ड वी रेजिमेंट एनसीसी यूनिट द्वारा घूड़सवारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जायेगा। इस प्रकार का प्रदर्शन आर्मी कार्यक्रमों के अलावा सार्वजनिक रूप से पहली बार होता हुआ दिखेगा।
तिरंगे को सलामी और टेंट पेगिंग रहेंगे आकर्षण
2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी नवानिया के कैडेटों द्वारा घुड़सवारी शो का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें तिरंगे के साथ सरपट दौड़ना, खड़े होकर सलामी देना, शो जंपिंग और टेंट पेगिंग शामिल होंगे।
शो जंपिंग, घोड़े की चपलता और सवार द्वारा एक निश्चित समय सीमा में बाधाओं के बीच घोड़े को दौड़ाने की क्षमता का प्रदर्शन है। टेंट पेगिंग की उत्पत्ति घुड़सवार सेना के आक्रमण की युद्ध रणनीति से हुई है, जिसमें भाले लिए घुड़सवार, दुश्मन के तंबुओं के खूंटों को जमीन से उखाड़कर उन्हें उनके शिविर स्थलों पर एक आश्चर्यजनक चाल में उनके तंबू के नीचे फंसा लेते थे।
ऐसे फंसे हुए दुश्मन सैनिकों को आसानी से हराया जा सकता था। अब यह एक ऐसे खेल के रूप में विकसित हो गया है जहां भाले के साथ सवार को 80 मीटर के ट्रैक पर सबसे कम समय में एक खूंटा चुनना होता है।
सुबह 9 बजे होगा घूड़सवारों का प्रदर्शन
भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि भैरव स्कूल में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण किया जायेगा। इसके बाद घूड़सवारों का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये जायेंगे। इसके बाद मार्चपास्ट होगा। इसके बाद भीण्डर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
ADVT