Site icon Vatanjay Media

एक बार भीण्डर आकर तो देखिए, रंगोली और भगवामय आसमान करेगा स्वागत

हिन्दू नववर्ष की तैयारियां जोरों पर, 29 को भव्य शोभायात्रा व धर्मसभा

Bhinder@VatanjayMedia

अगर आप पिछले कुछ दिनों से भीण्डर में नहीं आएं हो तो एक बार भीण्डर जरूर आएं, यहां आपका रंगोली और भगवामय आसमान से भव्य स्वागत होगा।

हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आगमन के स्वागत के लिए भीण्डर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। जिसमें भीण्डर नगर के प्रमुख चौराहों सहित बाजारों को भगवामय कर दिया है।

इसके अलावा 29 मार्च शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा। नववर्ष कार्यक्रम के लिए युवाओं सहित वरिष्ठजनों की टोलियां घर-घर जाकर संपर्क करते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

भीण्डर हुआ भगवामय

भीण्डर में हिन्दू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भीण्डर को भगवामय कर दिया गया है। हिन्दू युवाओं की टोलियां पिछले एक सप्ताह से लगातार भीण्डर को सजाने के लिए लगी हुई।

जिसमें युवाओं की टोलियों ने भीण्डर के प्रमुख चौराहे रेलवे स्टेशन चौराहा, रामपोल बस स्टेण्ड, सूरजपोल चौराहा, गिरिवलपोल चौराहा, चांदपोल चौराह सहित नगर के संपूर्ण बाजार को केसरिया फरियों से भगवामय सजाया है।

इसके अलावा स्वागत द्वार लगाएं गये है। वहीं रेलवे स्टेशन, रामपोल एवं सूरजपोल चौराहे पर स्वागत रंगोली भी तैयार की गई है।

घर-घर संपर्क करके पीले चावल के साथ आमंत्रण

हिन्दू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में युवाओं व वरिष्ठजनों की टोलियां पिछले एक सप्ताह से भीण्डर नगर सहित आसपास के सैकड़ों गांवों में घर-घर जाकर संपर्क करके पीले चावल के साथ हिन्दू नववर्ष के स्वागत कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इसके अलावा पत्रक एवं आमंत्रण पत्र भी वितरित किये जा रहे है। भीण्डर नगर के प्रमुख चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर एवं बाजार में छोटे पोस्टर से भी कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

27 शाम को वाहन रैली, 29 को मुख्य कार्यक्रम

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में समिति द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें 27 मार्च गुरूवार को शाम 6 बजे सूरजपोल से भीण्डर नगर में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा।

इसके बाद 29 मार्च शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 11 हजार मंगल कलश, संतो का सानिध्य, हिन्दू देवी-देवताओं व महापुरूषों की झांकियों के साथ मातृशक्ति, युवा साथी सहित हजारों की संख्या में समाजजन भाग लेंगे।

शोभायात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से सूरजपोल चौराहे पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तम स्वामी महाराज, साध्वी सरस्वती, ज्ञानानन्द महाराज संबोधित करेंगे।

Exit mobile version