यह छोरियां छोरों से कम ना हैं, राष्ट्रीय स्तर पर बता दी धमक

यह छोरियां छोरों से कम ना हैं, राष्ट्रीय स्तर पर बता दी धमक

पांच वर्ष पहले जिस खेल का पहचानती ही नहीं थी छात्राएं, आज राष्ट्रीय स्तर पर दिखा रही हैं प्रतिभा

द्रोणाचार्य कॉलेज ने खेल प्रतिभाओं को दिलाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, छात्राओं का बढ़ा खेलों के प्रति रुज्ञान

भीण्डर। महेन्द्र सिंह राठौड़

भीण्डर के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्राएं पांच वर्ष पहले जिस खेल और उसके नियमों को भी नहीं जानती थी। आज वह छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रही है। यह छात्राएं हैं भीण्डर के द्रोणाचार्य कॉलेज की ओर सुखाड़िया विवि की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए 2 से 5 मार्च तक केरल में हुई राष्ट्रीय स्तर विवि सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी है। इसके अलावा खो-खो में भी एक छात्रा सुखाड़िया विवि टीम से प्रतिनिधित्व कर चूकी है।

6 छात्राएं जिन्होंने खेल समझा, और राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई प्रतिभा

भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में सॉफ्टबॉल खेल की ना तो अधिक जानकारी थी और ना ही इसको कोई ज्यादा पहचाते थे। लेकिन इस खेल को द्रोणाचार्य कॉलेज ने पहचान दिलाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण शुरू किया। इसका ही नतीजा था हैं कि 2 से 5 मार्च तक केरल मेें हुई राष्ट्रीय स्तर की विवि सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज की 6 छात्राओं ने भाग लिया। पिछले वर्ष भी 5 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर खेल चूकी है। इस खेल में दो वर्षों से अंतर महाविद्यालय में द्रोणाचार्य कॉलेज छात्राओं की टीम भाग ले रही हैं और दोनों बार ही प्रतियोगिता विजेता बनने में कामयाब रही है।

यह छात्राएं खेल राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल

द्रोणाचार्य महाविद्यालय के चक्रवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि सुखाड़िया विवि खेल विभाग से विवि की टीम में द्रोणाचार्य महाविद्यालय की रेणु कुमारी जाट, नीरु कुंवर राणावत, मधु साहु, भावना शक्तावत, इंद्रा कुमारी अहीर, सविता कुमारी जाट का चयन हुआ था। यह बालिकाएं सुखाड़िया विवि की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए 2 से ५ मार्च तक केरल के मलप्पुरम में आयोजित हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी। वहां पर टीम ने दूसरे दौर तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

खेल प्रतिभा निखारना हैं प्रमुख लक्ष्य

देश-प्रदेश में राजनीति से पहचान बनाने वाले वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व उनकी पत्नी व भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपेन्द्र कुंवर शिक्षा के क्षेत्र में पिछले काफी समय से सक्रिय है।

इसके तहत भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी की स्थापना करके सबसे पहले स्कूल प्रारम्भ किया और फिर कॉलेज शुरु किया। लेकिन यह शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरपुर प्रयास करते रहे, इसका ही नतीजा हैं कि पिछले 5 वर्षों में द्रोणाचार्य कॉलेज से खेल की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चूकी है।

 

कॉलेज रहा हैं इन खेलों का मेजबान व विजेता-उपविजेता

द्रोणाचार्य कॉलेज की स्थापना वर्ष 2014 में हुई। इसके प्रथम सत्र से ही खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए। इसके तहत वर्ष 2015-16 में सुखाड़िया विवि की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इसी तरह 2016-17 में वालीबॉल पुरुष, 2017-18 में सॉफ्टबॉल महिला-पुरुष, 2018-19 में क्रास कंट्री महिला-पुरुष व कबड्डी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहीं सत्र 2016-17 में कबड्डी पुरुष वर्ग एवं क्रास कंट्री में उपविजेता, 2017-18 में कब

ड्डी पुरुष वर्ग, वालीबॉल पुरुष वर्ग एवं सॉफ्टबॉल पुरुष व महिला वर्ग में विजेता रहे। इसी सत्र में सुखाड़िया विवि की खेल प्रतियोगिताओं में तीसरा स्थान हासिल किया। 2018-19 में सॉफ्टबॉल महिला वर्ग एवं वालीबॉल पुरुष वर्ग में विजेता, कबड्डी व सॉफ्टबॉल पुरुष वर्ग में उपविजेता, क्रास कंट्री में महिला टीम द्वितीय व पुरुष टीम तृतीय रही।

5 वर्षों में 32 खिलाड़ियों का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन

द्रोणाचार्य महाविद्यालय से पिछले पांच वर्षों में विभिन्न खेलों में अपनी टीमों को भेजा है। इसके तहत प्रतिवर्ष किसी ना किसी खेल में सुखाड़िया विवि की टीम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इसका ही नतीजा हैं कि पिछले पांच वर्षों में कॉलेज से 28 खिलाड़ी सुखाड़िया विवि टीम से प्रतिनिधित्व कर चूके है।

जिसमें वर्ष 2015-16 में कबड्डी टीम में प्रहलाद जणवा, 2016-17 में कबड्डी टीम में जीवन सिंह, विजय सिंह, पवन कुमार एवं सॉफ्टबॉल में विनोद अहीर, खो-खो पुरूष टीम में महेन्द्र अहीर व महिला टीम में गिरिजा कुमारी जोशी, 2017-18 में कबड्डी टीम में जीवन सिंह, विजय सिंह, प्रकाश गायरी एवं सॉफ्टबॉल में विनोद अहीर, निलेश अहीर, पुष्कर मीणा, महिला टीम में इंद्रा अहीर, मधु जाट, मधु साहु, रेणु जाट, सुशीला जाट, खो-खो पुरूष टीम में गणेशलाल डांगी

2018-19 में कबड्डी में विजय सिंह, भीमसिंह गुर्जर, भेरूलाल जाट व खो-खो पुरूष टीम में हरीश मेनारिया एवं सॉफ्टबॉल में पुष्कर मीणा, पवन जणवा, भेरूसिंह व महिला टीम में रेनु कुमारी जाट, नीरु कुंवर राणावत, मधु साहु, भावना शक्तावत, इंद्रा कुमारी अहीर, सविता कुमारी जाट का चयन हुआ।

सुखाड़िया विवि में कॉलेज से 7 छात्र रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीसॉफ्टबॉलसॉफ्टबॉल

द्रोणाचार्य कॉलेज में 2016-17 में कबड्डी से जीवन सिंह, 17-18 में कबड्डी से जीवन सिंह, सॉफ्टबॉल में विनोद अहीर व इंद्रा अहीर, वालीबॉल में मोहित नलवाया, 18-19 में सॉफ्टबॉल में पुष्कर मीणा व रेणु जाट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चूने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *