भीण्डर में यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने सोमवार को भीण्डर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप करके व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी। किसानों ने नारेबाजी करते हुए भीण्डर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे, यहां पर अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि भीण्डर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के कृषकगण वर्तमान में अपने खेतों में फसल की बुवाई एवं वृद्धि के लिए आवश्यक यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।
परंतु क्षेत्र में कुछ अधिकृत विक्रेताओं द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। यूरिया की सरकारी दर 266 प्रति बैग निर्धारित होने के बावजूद विक्रेता 350 से 400 तक वसूल रहे है।
कई स्थानों पर रसीद नहीं दी जाती, जिससे कालाबाजारी को छुपाया जा रहा है। आधार कार्ड दिखाने के बावजूद कई किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है। कुछ विक्रेता मनमानी कर केवल अपने चहेते ग्राहकों को ही खाद दे रहे है।
इस प्रकार की अनियमितताओं से कृषकों को भारी आर्थिक, मानसिक और कृषि संबंधित नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फसलें प्रभावित हो रही हैं और खाद की कमी से उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है।
इसलिए संबंधित खाद विक्रेताओं की जांच की जाएं। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए व दोषीयों का लाईसेंस निरस्त किया जावें। इस दौरान सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
ADVT