प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ था आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़े के तहत 2 अक्टूबर गुरूवार को भीण्डर के राजकीय गुलाबसिंह शक्तावत जिला चिकित्सालय में भीण्डर भाजपा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केवल 27 यूनिट ही रक्तदान हुआ, जिसमें आधे रक्तदाता आमजन थे।
जबकि भीण्डर भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिलक व्यास ने 83 यूनिट रक्तदान का दावा करते हुए समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित करवाई।
जिसको लेकर भाजपा के वाट्सअप ग्रुप में भाजपा पार्षद सुरेश कंठालिया ने सवाल उठाते हुए लिखा था कि 43 यूनिट को 83 यूनिट लिखकर झूठी वाहवाही लेना शर्मनाक है।
वहीं एक अखबार में दिये बयान में मण्डल अध्यक्ष तिलक व्यास ने कहा कि मैं अधिकृत हूं और ये नेगेटिव लोग हैं और नेगेटिव बातें करते है।
मण्डल अध्यक्ष को क्यों बोलना पड़ा झूठ…?
भीण्डर भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिलक व्यास ने रक्तदान शिविर को लेकर 83 यूनिट रक्तदान बताकर समाचार लगवाने के बाद भाजपा के अंदरखाने युद्ध छिड़ गया।
जहां पार्षद सुरेश कंठालिया ने 83 यूनिट रक्तदान के दावे को झूठा बताते हुए केवल 43 यूनिट रक्तदान होना बता दिया। वहीं अन्य पदाधिकारी व संयोजक अलग-अलग दावे करते दिखें।
लेकिन उदयपुर ब्लड बैंक से पता करने पर केवल 27 यूनिट रक्तदान होना ही रिकॉर्ड में पाया गया। सवाल ये उठता हैं कि भीण्डर भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिलक व्यास समाचार पत्रों में इस प्रकार झूठें जानकारी देकर समाचार क्यों प्रकाशित करवाया। वहीं अपने ही पार्टी के पार्षद को नेगेटिव बताते हुए उनके विचारों को भी नेगेटिव बता दिया।
प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा दौरे में भी नहीं गये थे पदाधिकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे के लिए वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल से बसें भेजी गई थी। लेकिन भीण्डर मण्डल के लिए भेजी गई बस में एक भी पदाधिकारी नहीं बैठा था। इसके बाद गत दिनों भीण्डर पंचायत समिति में आयोजित एक बैठक में विधानसभा के नेता ने भी कार्यकर्ताओं को एकत्रित करके बांसवाड़ा नहीं लाने पर नाराजगी व्यक्त की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.