पूर्व विधायक भीण्डर ने वल्लभनगर में सुनी आमजन की समस्या

पूर्व विधायक भीण्डर ने वल्लभनगर में सुनी आमजन की समस्या

वल्लभनगर सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, आज कुराबड़ में करेेंगे जनसुनवाई

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने मंगलवार को वल्लभनगर स्थित सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जनसुनवाई की।

इस दौरान आमजन व कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भीण्डर ने फोन करके शीघ्र समाधान करने को कहा। वहीं 2 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 से 5 बजे कुराबड़ हनुमान मन्दिर पर जनसुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा समस्या बिजली, पानी और सड़क की सामने आई। किसी मोहल्ले में लाइटें बंद हैं तो कहीं गांव में कीचड़ फैला हुआ है। वहीं कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछली पैमाईश में जो गलतियां रहीं अब तक बार बार कहने पर भी नहीं हटी।

बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत का दो माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला और ना ही करंट से दो गायें मरीं उसका भी कोई आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।  विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए रणधीर सिंह भीण्डर ने अधिकारियों को फोन कर शीघ्र समाधान करने को कहा।

जनसुनवाई के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सज्जन सिंह राणावत,⁠रोशन जैन, ⁠खेमराज डांगी बडलिया, ⁠मोहन सिंह आसावरा,⁠जगदीश डांगी भानामगरा,श्यामलाल जैन बागथल,⁠ खेमराज डांगी तारावट, ⁠रुपलाल ककावत खरसाण, ⁠बहादुर सिंह देवल गोटीपा, ⁠लाल सिंह बालाथल, ⁠हरि सिंह भागल, ⁠भरत टेलर, ⁠प्रकाश जैन बाठेड़ा, ⁠रमेश नागदा, ⁠प्रकाश सिंह वाजमिया, ⁠गोवर्धन तेली तारावट आदि उपस्थित थे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.