4 वर्ष से पेयजल की सप्लाई बंद, कुओं के भरोसे ग्रामीण

4 वर्ष से पेयजल की सप्लाई बंद, कुओं के भरोसे ग्रामीण

भीण्डर के गढ़ी गांव का मामला, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन एवं खराब नलकुप से परेशानी

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र की धारता ग्राम पंचायत के गढ़ी गांव में पिछले 4 वर्ष से घर-घर लगे हुए नल में पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है।

इसको लेकर ग्रामीणों ने कई दफा सरपंच, सचिव, विकास अधिकारी को अवगत करवा दिया, उसके बावजुद भी आज दिन तक किसी ने भी पेयजल की समस्या को हल करने के लिए कदम नहीं उठाया।

इसको लेकर मंगलवार को वार्ड पंच परसराम सुथार ने चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, भीण्डर उपखण्ड अधिकारी, भीण्डर पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप करके जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग रखी ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।

पंचायत की जिम्मेदारी, लेकिन नहीं देते ध्यान

भीण्डर की धारता पंचायत के गढ़ी गांव में कई वर्ष पहले घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए करीब 20 वर्ष पहले टंकी का निर्माण किया गया था। जिसके बाद से ग्रामवासियों को पेयजल घर-घर नल से मिलता था।

लेकिन टंकी को भरने की विद्युत मोटर खराब हो जाने एवं जगह-जगह पाइप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से पिछले 4 वर्षो से पेयजल सप्लाई की सुविधा बंद हो गई। ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिए निजी ट्यूबवैल व कुंओं का सहारा लेना पड़ रहा है।

इसको लेकर ग्राम पंचायत धारता को कई बार निवेदन करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया है और पीने के पानी के लिए हेण्डपम्प भी नहीं है और अब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है जिससे ग्रामवासियों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की भारी समस्या हो रही है।

ADVT

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.