भीण्डर की कनिष्का सिटी में मिल सकता हैं आपके सपनों का घर….

भीण्डर की कनिष्का सिटी में मिल सकता हैं आपके सपनों का घर....

मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना के तहत हो रहा हैं निर्माण

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

20 से 22 जनवरी तक बूकिंग करवाने पर मिलेगा विशेष उपहार

VatanJay@BusinessNews

अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के सूनहरे अवसर पर आप भी अपने घर के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो भीण्डर में कनिष्का बिल्डकॉन लेकर आया हैं कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट। मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना अर्न्तगत अनुमोदित इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 258 मकानों का निर्माण हो रहा है। जिसमें 800 वर्गफीट के 175 घर तो 450 वर्गफीट के 83 घर बनाएं जा रहे है। इसके लिए कनिष्का बिल्डकॉन ने 20 से 22 जनवरी तक बूकिंग करवाने पर विशेष उपहार की भी घोषणा की है।

भीण्डर के रेलवे स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के पीछे शक्तिनगर के पास में स्थित कनिष्का सिटी में घर निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। कनिष्का सिटी में 50 प्रतिशत जमीन पर मकान निर्माण कार्य होगा तो अन्य 50 प्रतिशत जमीन पर सार्वजनिक उपयोग जैसे निर्माण होंगे। जिसमें 30-30 फीट रोड, गार्डन और मन्दिर का निर्माण होगा। कनिष्का सिटी भीण्डर के प्रमुख स्थानों से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है। जिसमें भीण्डर रेलवे स्टेशन से महज 750 मीटर, भीण्डर-उदयपुर मुख्य मार्ग से 250 मीटर, रामपोल बस स्टेण्ड से 1.5 किमी, सूरजपोल से 2 किमी की दूरी पर ही स्थित है।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

विभिन्न प्रकार की मिलेगी सुविधाएं

कनिष्का सिटी में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। यहां पर हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए उद्यान निर्मित करवाया जा रहा हैं, योजना में 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला, वृ़द्धजनों व बच्चों के लिए गार्डन, कनिष्का सिटी में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था व सिक्योरिटी गार्ड सुविधा, कनिष्का सिटी का आकर्षित प्रवेश द्वार, कनिष्का सिटी में रोड लाइट, जरूरत सामग्री की दूकानें, पानी की सप्लाई के लिए टंकी का निर्माण, मन्दिर निर्माण, क्लब हाउस जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।

विशेष श्रेणियों में रजिस्ट्री में विशेष छूट

कनिष्का सिटी में घर खरीदने पर विशेष श्रेणियों को रजिस्ट्री में छूट मिलेगी। जिसमें रजिस्ट्री शूल्क मात्र 0.5 प्रतिशत ही लगेगा, जिससे बड़ी बचत हो सकेंगी। इसके अलावा ईडब्लूएस परिवारों को भी रजिस्ट्री में विशेष छूट मिलेगी। वहीं बूकिंग करवाने की प्रक्रिया भी सरल रखी है। इसके बाद घर निर्माण तक आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा के साथ-साथ सभी सरकारी बैंकों से लोन होने की भी सुविधा मिलेगी।

राज्य सरकार व भीण्डर पालिका द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट

कनिष्का बिल्डकॉन के अनुसार कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट राज्य सरकार के संबंधित विभाग एवं भीण्डर नगर पालिका से अनुमोदित होने के साथ-साथ सम्पूर्ण स्वीकृति के साथ निर्माण करवाया जा रहा है। यहां बनाएं जा रहे मकानों के लिए सभी को प्रोजेक्ट के सबडिवीजन के साथ प्रत्येक घर मालिक को अनुमोदित पालिका का पत्र (पट्टा) दिया जायेगा।

कनिष्का सिटी में ऐसे करवा सकते हैं बूकिंग

कनिष्का सिटी में अपने सपनों का घर बूक करवाने के लिए आपको कनिष्का बिल्डकॉन का कार्यालय पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी एवं कागजी कार्यवाही देख सकते है। घर बूक करवाने के लिए मोहित आईटीआई के पास स्थित कार्यालय में जाकर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा सम्पर्क नंबर पर भी सम्पर्क करके बूकिंग की जानकारी व बूक करवा सकते है।

(AD News)

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.