भीण्डर के सूरजपोल से गिरवलपोल तक की खस्ताहाल रोड, आमजन परेशान
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र के सूरजपोल से गिरवलपोल तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी है। सात वर्ष पूर्व बनी यह डामरीकृत सड़क अब जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिससे आमजन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई लोग एलर्जी व सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। इस वजह से लोग अपने घरों के खिड़कियं व दरवाजे भी बंद रखते है।
धूल और गड्ढों से आमजन बेहाल
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को हर समय हादसे का डर रहता है। पैदल चलने वालों के लिए भी यह मार्ग जोखिम भरा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि धूल इतनी अधिक उड़ती है कि घरों की खिड़कियां- दरवाजे बंद रखने पर भी धूल अंदर तक पहुंच जाती है। कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी है।

नवरात्रि पर्व में कालिका माता मंदिर व बीजमाता मंदिर जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरते है। इनको भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। वहीं इस रोड पर भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर होने से सैकड़ों श्रद्धालु आते है।
टूटी सड़क और उड़ती धूल से श्रद्धालुओं को सफर तय करना मुश्किल हो रहा है, जिससे धार्मिक उत्सव का माहौल फीका पड़ रहा है। वहीं कई श्रद्धालु पैदल पदयात्रा करते हुए भी शक्तिपीठ पर पहुंच रहे हैं तो उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आमजन का कहना
इस मार्ग पर लगातार धुल उड़ने से घर के दरवाजे व खिड़कियां भी नहीं खोल सकते है। लेकिन फिर भी दिनभर में मिट्टी हो जाती है। यहां पर जल्द से जल्द सड़क निर्माण हो जाएं या अभी पानी का छिड़काव करें ताकि धुल उड़ने से राहत मिल सकें।
-पुष्पेन्द्र सुथार, आमजन भीण्डर
इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे होने से दुर्घटना की संभावना रहती है। वहीं दिनभर धुल उड़ने से इस रोड से निकलने में भी खारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 4-5 जगह तो ऐसे बड़े गड्डे हो चुके हैं कि बारिश में दो-दो फीट तक पानी भर रहता था।
-पवन मंदावत, आमजन भीण्डर
सीसी रोड बनने से ही मिलेगी निजात – पार्षद
सड़क की खस्ताहाल को लेकर कई दफा पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवा चुके है। लेकिन कोई भी सड़क की सुध नहीं ले रहा है। डामरीकृत सड़क बार-बार मरम्मत के बावजूद लंबे समय तक टिक नहीं पाती।
इससे अच्छा हैं कि सूरजपोल से गिरवलपोल तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाए, जिससे सड़क मजबूत और टिकाऊ रहेगी तथा भविष्य में धूल व गड्ढों की समस्या से निजात मिलेगी।
-जितेन्द्र कुमार साहु, पार्षद नगर पालिका भीण्डर
अधिकारी का कहना
सूरजपोल से गिरवलपोल तक सड़क का वैकल्पिक तौर पर भराई करवा करके ठीक कर देंगे। दीपावली बाद भीण्डर से पाणुंद तक के लिए स्वीकृत हुई सड़क में इस रोड का काम भी शुरू हो जायेगा।
-राजेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग भीण्डर
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.