भीण्डर के सूरजपोल सेे गिरिवरपोल तक खस्ताहाल रोड का मामला
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के सूरजपोल से गिरिवरपोल तक खस्ताहाल हो रहे रोड व उड़ती धूल से परेशान आमजन के लिए वार्ड पार्षद जितेन्द्र साहु के नेतृत्व में नागरिकों ने भीण्डर उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात की। समस्या को सुनकर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
नगर पालिका वार्ड 9 के पार्षद जितेन्द्र साहु नेे बताया कि भीण्डर के सूरजपोल से गिरिवर पोल तक जाने वाला मुख्य मार्ग खस्ताहाल एवं जीर्ण-शीर्ण हो रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आवागमन में परेशानियां, टूटे हुए मार्ग से लगातार धूल उड़ने से नागरिक, दुकानदार तथा वृद्धजनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ दिनों पूर्व कानोड़ तहसीलदार द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क मरम्मत, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया था, किन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है, जिससे आमजन में असंतोष बढ़ रहा है। मार्ग पर प्रतिदिन डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। जिससे सड़क की स्थिति और भी खराब हो रही है तथा दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़ियां ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता को जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने, भीण्डर नगर पालिका ईओ को जब तक सड़क नहीं बनें तब तक प्रतिदिन पानी का छिड़काव करके उड़ती धूल से राहत देने एवं भीण्डर थानाधिकारी को भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दियेे। इस दौरान पार्षद जितेन्द्र साहु के अलावा नारायण प्रजापत, पवन मंदावत, नरेन्द्रदास वैष्णव, दिनेश सुथार, रामचंद चौबीसा, हरीश चौबीसा, पुष्कर प्रजापत आदि उपस्थित थे।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.