भीण्डर बिग बैश क्रिकेट लीग का समापन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर बिग बैश क्रिकेट लीग का गुरूवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में एमबीएस स्कूल टीम ने विधानसभा इलेवन को 19 रन से हरा करके खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेलप्रेमी व किसान नेता कुबेरसिंह चावड़ा थे। अध्यक्षता वातांजय ग्रुप के महेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।
विशिष्ट अतिथि द कनिष्का सिटी भीण्डर के प्रीतेश चौबीसा, मातेश्वरी स्पोटर्स के कैलाश चौबीसा, द विलगेनो के जीवन मेनारिया, किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट के मनीष जाट, द कैमरा वाला के इरफान आदि उपस्थित थे।
12 टीमों के बीच हुए मुकाबले
भीण्डर बिग बैश क्रिकेट लीग में 12 टीमों ने भाग लिया, जिनको दो ग्रुप में 6-6 टीमों के गु्रप के बीच मुकाबले हुए। 12 टीमों में द कनिष्का सिटी भीण्डर, विधानसभा इलेवन, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर, एमबीएस स्कूल भीण्डर, द वेलगेनो, किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट, नवानिया मेवाड़, टीम मेनार, पार्थ एलईडी, स्टार मोबाइल भीण्डर, मातेश्वरी स्पोर्ट्स, चावड़ा वारियर्स के बीच मुकाबले खेले गये।
दोनों ग्रुप टॉप दो-दो टीमों के बीच प्लेऑफ मुकाबले खेले गये। जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप टीमों के बीच खेले गये पहले प्लेऑफ मैच में एमबीएस स्कूल भीण्डर ने विधानसभा इलेवन को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इसके बाद ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलीमेशन मैच खेला गया, जिसमें किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट ने द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज को 5 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई। वहां पर विधानसभा इलेवन ने किसान एग्रो फुड प्रोडक्ट को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच के रोमांच में हासिल की जीत
भीण्डर बिग बैश क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला एमबीएस स्कूल भीण्डर व विधानसभा इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें एमबीएस स्कूल भीण्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बनाएं, जिसमें कप्तान पवन जणवा ने 29 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 62 रन का सहयोग दिया।
जवाब में विधानसभा इलेवन ने 8 ओवर में 79 रन ही बना सकी। जिसमें अक्षय शर्मा ने 37 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीता नहीं सकें। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
वहीं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पवन जणवा, मैन ऑफ द सीरिज गजराजसिंह बाठेड़ा, बेस्ट बेस्टमैन अक्षय शर्मा, बेस्ट बॉलर दिनेश जाट, बेस्ट फिल्डर दुर्गेश मालविया को सम्मानित किया गया। इसके अलावा आयोजन टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.