“सीपी भाई लकी हैं, लाल बत्ती पक्की है” का नारा देकर जीत की हैट्रिक की भरी हूंकार

“सीपी भाई लकी हैं, लाल बत्ती पक्की है” का नारा देकर जीत की हैट्रिक की भरी हूंकार

चित्तौड़गढ़ में भाजपा के सीपी जोशी ने भरा नामांकन, रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री और प्रदेश के नेता

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Chittorgarh@VatanjayMedia

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार सीपी जोशी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले ईनाणी सिटी सेंटर में विशाल नामांकन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित प्रदेश और क्षेत्र के नेता पहुंचे। नामांकन रैली के बाद कलेक्ट्री पहुंच करके नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रस्तावक विधायक श्रीचंद कृपलानी, गौतम दक, चंद्रभानसिंह आक्या, अर्जुनलाल जीनगर रहे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

जोशी के जीत की हैट्रिक होकर रहेगी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब जोशी के प्रति आपके प्रेम और स्नेह को दर्शा रहा है। चित्तौड़गढ में प्रचंड बहुमत से जीत की हैट्रिक लगेगी। उन्होंने कहा कि सीपी जोशी अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहते है। हाल ही में प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए और इसमें चित्तौडगढ़ को भी शामिल किया, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बेणेश्वरधाम, मांत्रिपुरा सुंदरी, सीतामाता अभ्यारण को जोड़कर पर्यटन सर्किट बनाने का काम हुआ।

देवास परियोजना का शिलान्यास हुआ जिसका लाभ कपासन और चित्तौड़ को मिलेगा ज्यादा पानी आने पर उसका पानी बीसलपुर जायेगा, जिससे आधे राजस्थान को लाभ पहुंचेगा। इनके अलावा क्षेत्र को और भी कई विकास कार्यों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब और किसानों के कल्याण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा और विकास के लेकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया।

इस बार 5 नहीं 10 लाख से दिलानी हैं जीत – दीया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि यहां पर भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत निश्चित है, भाजपा की सरकार ने मातृ शक्ति की मजबूती के लिए अनेक काम किए है इसलिए मेवाड़ की माताएं बहनें एक-एक घर से वोट निकालने का काम करेगी। मुझे लगता हैं कि पिछली बार 5 लाख से जीत दर्ज की थी इस बार 10 लाख मतों से जीत दिलानी है।

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि अबकी बार भाजपा की हवा नहीं तूफान है। यहां की जनता सीपी जोशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई सोच और विजन के साथ काम कर दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।

सीपी भाई लकी हैं, लाल बत्ती पक्की हैं – राठौड़

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यहां पर उमड़ा जन सैलाब, जोश और उत्साह बता रहा है कि सभी ने सीपी जोशी जी को एक बार फिर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजना का मन बना लिया है। चित्तौड का स्वाभिमान और संघर्ष इतिहास के पन्नों में लिखा है। यह चुनाव भी देश के स्वाभिमान का चुनाव है।

पिछले दस वर्षों में जनता ने देश के सम्मान को बढ़ते देखा है, गरीब का कल्याण होते देखा है, 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलते देखा है, महिलाओं का सशक्तिकरण देखा है, कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचते देखा है। मैं तो कहता हूं कि सीपी जोशी हमारे लकी हैं जो पहले कुशासन वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका और आज मैं कहना चाहता हूं कि सीपी भाई लकी हैं और लाल बत्ती पक्की है।

प्रदेश से लेकर मेवाड़ संभाग के नेता रहें उपस्थित

नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, राज्य मंत्री गौतम दक, हीरा लाल नागर, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, डॉ.सुरेश धाकड़, चंद्रभान सिंह आक्या, फूल सिंह मीणा, जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, गोपाल कुमावत, रवींद्र श्रीमाली,

क्लस्टर प्रभारी प्रभु लाल सैनी, संभाग सह प्रभारी मिथिलेश गौतम, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, प्रदेशध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास संयोजक श्रवण सिंह राव, लोकसभा सह प्रभारी आनंद गर्ग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी, अशोक नवलखा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, भूमि विकास बैंक चैयरमेन बद्रीलाल जाट, रणधीर सिंह भींडर, दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, हिम्मतसिंह झाला, दलीचंद डांगी, धर्मनारायण जोशी, ललित ओस्तवाल,

कृष्ण गोपाल पालीवाल, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, उदयपुर देहात प्रभारी डॉ. आई एम सेठिया, डूंगरपुर प्रभारी कमलेश पुरोहित, राजसमंद सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह रुद, गौरव त्यागी सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन प्रभारी हेमंत लांबा ने किया।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.