पोशाक, नृत्य और चेहरों की मुस्कान से संजीदा हुआ घूमर 2025

पोशाक, नृत्य और चेहरों की मुस्कान से संजीदा हुआ घूमर 2025

पारंपरिक वेशभूषा और क्षात्र संस्कृति से सजी घूमर 2025 का हुआ आयोजन

भीण्डर में राजपूत महिलाओं व युवतियों का रंगारंग आयोजन, विजेताओं का हुआ सम्मान

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के डीएस एकेडमी परिसर में रविवार को राजपूत महिलाओं और युवतियों के स्नेह संगम कार्यक्रम घूमर 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि सत्यम् शिवम् सुन्दरम् संस्थान नुआं झुंझुनू की संस्थापक अनिता कंवर राजावत थी। विशिष्ट अतिथि शिवा कंवर, रुक्मण कंवर, नयन कंवर आदि थे।

निहारिका सिंह गढ़पुरा और डीएस अकेडमी एंड लाइब्रेरी के तत्वावधान में आयोजित घूमर 2025 की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया।

घूमर 2025 में बाईसा और नन्हें बाईसा वर्ग के लिए अलग-अलग टास्क आयोजित किए गए। इनमें राजस्थानी लोकनृत्य, संगीत, खेल, गेम्स, फूड और फन से जुड़े कई मनोरंजक चरण शामिल थे।

प्रतिभागियों की उमंग और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्य अतिथि अनिता कंवर ने कहा इस प्रकार के आयोजन से सांस्कृतिक परंपराएं जीवित रहती हैं और समाज में आपसी मेलजोल बढ़ता है।

महिलाओं और युवतियों को आगे बढ़ने के लिए यह मंच बेहद महत्वपूर्ण साबित होते है। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मिस घूमर भीण्डर का ताज निकिता राणावत को मिला। इसके साथ ही सुमन कँवर राठौड़, हुकुम कंवर, राघव कंवर, प्रेक्षा कंवर, माया कंवर, वंशिका कंवर, मुक्ता कंवर सहित अन्य विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अनिता कंवर की तरफ से विविध गतिविधियों में प्रथम आये विजेताओं को चांदी के सिक्के एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किये गये। आयोजन में चीनू कंवर, ज्योति कंवर, शालिनी कंवर का सहयोग रहा। संचालन सुचिता झाला ने किया।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.