भीण्डर के नई आबादी मस्जिद के सामने की घटना, पुलिस में शिकायत के बाद लौटाया मोबाइल
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका के पार्षद अली असगर बोहरा ने मकान निर्माण को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसी के साथ झड़प में मोबाइल छीन लिया।
हालांकि पड़ोसी व्यक्ति द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के बाद पार्षद ने पुलिस थाने में आकर मोबाइल लौटा दिया। उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर निवासी महावीर जैन के मकान के पीछे की साइड में पार्षद अली असगर बोहरा के भाई मुफद्दल बोहरा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इन दोनों मकानों के बीच में 2 फीट की गली छोड़ने की बात को लेकर विवाद चल रहा है।
पार्षद पद का कर रहा हैं दुरूपयोग – महावीर जैन
भीण्डर निवासी महावीर जैन ने आरोप लगाया कि उसके मकान के पीछे पार्षद के भाई के मकान का निर्माण कार्य चल रहा हैं जो स्वयं पार्षद अलीअसगर बोहरा खड़ा रहकर करवा रहा हैं क्यांेकि उसका भाई विदेश में निवासरत्त है।
पार्षद अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मकान निर्माण में पीछे की साइड में दो फीट की गली छोड़ने के बजाएं दीवार से सटकर ही दीवार का निर्माण कर दिया है।
जबकि निर्माणाधीन मकान की लाइन में अन्य मकान मालिकों ने दो फीट की गली छोड़ रखी है। इसको लेकर नगर पालिका में शिकायत के बाद 19 फरवरी को नोटिस जारी करके काम बंद भी करवाया, लेकिन बीच-बीच में काम करवाता रह रहा है। इसको लेकर पालिका में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
निर्माण का विरोध करने के कारण हुई झड़प
महावीर जैन ने भीण्डर पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 7 मार्च दोपहर डेढ़ बजे के करीब के रावलीपोल से अपने घर नई आबादी बोहरवाडी आ रहा था कि घर के वहां पर पहले से खड़े पार्षद अली असगर बोहरा पिता ताहेर अली बोहरा ने अपशब्द शब्द बोलते हुए पास में आकर धक्का मुक्की करने लगा तथा शर्ट की जेब से मोबाइल छीन कर ले लिया।
वहीं धमकी दी कि मेरे भाई व मेरे खिलाफ थाने व कोर्ट में कार्यवाही क्यों कर रहा है। तु मुझे जानता नही हैं मैं नगर पालिका मे पार्षद हूं, हमारे खिलाफ किये हुए सारी कार्यवाही उठा लेना वरना तेरे हाथ-पैर तोड़ दूंगा और तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की करते हुए मेरे मुंह पर थप्पड़ मार दी जिससे नीचे गिर गया हो हल्ला सुन कर पार्षद मोबाईल लेकर मौके से भाग गया।
अवैध रूप से फोटोग्राफी करने पर डिलीट करने के लिए लिया था मोबाइल – पार्षद
पार्षद अली असगर बोहरा ने कहा कि मेरे भाई के मकान निर्माण नियमों के तहत ही हो रहा हैं जो जमीन मेरे भाई के पट्टे में है उस जमीन के ऊपर ही निर्माण कार्य चल रहा है।
हमारी जमीन के अलावा पड़ोसी मकान मालिक की एक इंच भी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हो तो उसका वो गिरवा सकता है। कल दोपहर निर्माणाधीन मकान के वहां पर गया था तो पड़ोसी महावीर जैन सड़क पर खड़ा रहकर फोटो वीडियो बना रहा था।
इस बात को लेकर मैंने उसको मना किया कि फोटो-वीडियो मत बना। मैंने फोटो-वीडियो डिलीट करने के लिए ही मोबाइल लिया था और उसको फिर से मोबाइल लौटा दिया था।
उक्त पड़ोसी के खिलाफ मेरी भाभी मुबिना बोहरा ने भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दे रखी हैं जिसमें बताया कि महावीर जैन अनाधिकृत रूप में घर में घूस करके फोटो वीडियो बनाएं और मुझे और मेरी भाभी को अपशब्द भी बोले थे।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.