भीण्डर क्रिकेट कप की ट्रॉफी और टी-शर्ट का हुआ अनावरण
19 मई से भीण्डर में शुरू होंगे दिन-रात के क्रिकेट मैच, पहली बार लड़कियों के भी मैच Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर क्रिकेट कप की ट्रॉफी और टी-शर्ट का बुधवार को अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया। इस दौरान टीमों के कप्तान भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय हैं कि भीण्डर के भैरव स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में 19 मई से भीण्डर क्रिकेट कप सीजन 01 का आगाज होगा। जिसमें लड़कों के साथ-साथ पहली बार लड़कियों की