भीण्डर में ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68 वीं 17 व 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जायेंगे।
आयोजन सचिव पंकज चौबीसा ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 17 वर्षीय में 10 टीमें एवं 19 वर्षीय में 09 टीमें खेलने पहुंची।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को खेले गये 17 वर्षीय वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में बग्गड़ ने चारगदिया एवं बरोड़िया ने तुलसी अमृत कानोड़ को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इसी तरह 19 वर्षीय वर्ग में खेरोदा ने बग्गड़ एवं मेजबान भैरव भीण्डर ने तुलसी अमृत कानोड़ को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबलें शुक्रवार सुबह 9 बजे से खेले जायेंगे।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.