वाताञ्जय ब्रेकिंग

7 अक्टूबर को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, पोस्टर से झाला का फोटो गायब

By vatanjaymedia

October 05, 2023

भाजपा में गुटबाजी – मेनारिया व वया करेंगे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित

Bhinder@VatanjayMedia

मेवाड़ की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा सीट का रोमांच अलग ही रहता है। यहां पिछले तीन चुनावों से भाजपा अपना उम्मीदवार बदलती आ रही हैं, लेकिन सफलता एक बार भी हाथ नहीं लगी है। इस बार फिर विधानसभा चुनाव के लिए पिछला उपचुनाव लड़े हिम्मतसिंह झाला टिकट की लाइन में हैं तो वहीं अन्य दावेदार भी दम लगा रहे है।

इसी बीच में 2013 में विधानसभा चुनाव लड़े गणपतलाल मेनारिया फिर से सक्रिय होते दिख रहे है। इसके तहत 7 अक्टूबर को भीण्डर के निकट केदारिया गांव स्थित केदारेश्वर महादेव मन्दिर में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर में गणपतलाल मेनारिया के साथ महावीर वया का फोटो हैं, लेकिन विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला का फोटो नहीं है। इससे साफ जाहिर हो रहा हैं कि भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है।

बीस साल का वनवास खत्म करने पर मंथन – वया

भाजपा नेता महावीर वया ने बताया कि केदारिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं से मंथन करेंगे। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी और विगत 20 साल से चल रहे इस सीट पर पार्टी के वनवास को खत्म करने के लिए मंथन किया जाएगा।वया ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में चज रही हैं तथा प्रत्येक गांव- ढाणी और कस्बे के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। सम्मेलन शनिवार 7 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से शुरू होगा। अध्यक्षता पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया करेंगे।

झाला का फोटो गायब होना चर्चा का विषय

केदारिया में होने वाले भाजपा के सम्मेलन के लिए बनाएं गये पोस्टर में पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया व महावीर वया का फोटो प्रमुखता से लगाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के फोटो लगाएं गये है। वहीं 17 भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के फोटो भी लगाएं गये है। लेकिन वर्तमान भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला का फोटो पोस्टर से नदारद है। जिसकी क्षेत्र में खासी चर्चा है।

ADVT