भीण्डर नगर के सबसे बड़े आवासीय प्रोजेक्ट में मकान के साथ अब फ्लेट की सुविधा
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर के सबसे बड़े आवासीय प्रोजेक्ट द कनिष्का सिटी में शनिवार को कनिष्का ट्वीन टावर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया।
ट्वीन टावर में 200 फ्लेट और 10 दूकानों का निर्माण किया जायेगा, इससे पहले कनिष्का सिटी में मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। ट्वीन टावर में 200 फ्लेट और करीब 258 मकान का निर्माण के साथ द कनिष्का सिटी भीण्डर क्षेत्र की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी बन गई है।
विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन, अब निर्माण शुरू
द कनिष्का सिटी में 200 फ्लेट के लिए ट्वीन टावर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका शनिवार को भूमि पूजन के साथ निर्माण शुरू हो गया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान कनिष्का बिल्डकोन निदेशक महावीर पचोरी व प्रोजेक्ट हेड शांतिलाल चौबीसा जोड़े सहित हवन-पूर्णाहुति में बैठे और विधि-विधान से भूमि पूजन करके हवन पूर्णाहुति की।
इस दौरान कनिष्का बिल्डकोन के निदेशक भंवरलाल पचोरी, प्रोजेक्ट इंजीनियर देशराज बैरवा, आर्किटेक्ट आनंद जैन, निरीक्षक सुरेश चौबीसा, प्रितेश चौबीसा, अंकित शर्मा, शुभम खारोल आदि उपस्थित थे।
कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट में ये होगा निर्माण
मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना अर्न्तगत अनुमोदित द कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 258 मकानों का निर्माण चल रहा है। जिसमें 800 वर्गफीट के 175 घर तो 450 वर्गफीट के 83 घर बनाएं जा रहे है। वहीं कनिष्का ट्वीन टॉवर में भी 200 फ्लेट का निर्माण किया जायेगा।
जिसमें वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लेट का निर्माण होगा। भीण्डर रेलवे स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के पीछे शक्तिनगर के पास में स्थित द कनिष्का सिटी में प्रोजेक्ट घर बनकर तैयार हो चूके है।
कनिष्का सिटी में 50 प्रतिशत जमीन पर मकान निर्माण कार्य होगा तो अन्य 50 प्रतिशत जमीन पर सार्वजनिक उपयोग निर्माण होंगे। जिसमें 30-30 फीट रोड, गार्डन और मन्दिर का निर्माण होगा।
विभिन्न प्रकार की मिलेगी सुविधाएं
द कनिष्का सिटी में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। यहां पर हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए उद्यान निर्मित करवाया गया हैं, योजना में 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला, वृय्द्धजनों व बच्चों के लिए गार्डन,
कनिष्का सिटी में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था व सिक्योरिटी गार्ड सुविधा, कनिष्का सिटी का आकर्षित प्रवेश द्वार, कनिष्का सिटी में रोड लाइट, जरूरत सामग्री की दूकानें, पानी की सप्लाई के लिए टंकी का निर्माण, मन्दिर निर्माण, क्लब हाउस जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।
विशेष श्रेणियों में रजिस्ट्री में विशेष छूट
कनिष्का सिटी में घर और फ्लेट खरीदने पर विशेष श्रेणियों को रजिस्ट्री में छूट मिलेगी। जिसमें रजिस्ट्री शूल्क मात्र 0.5 प्रतिशत ही लगेगा, जिससे बड़ी बचत हो सकेंगी।
इसके अलावा ईडब्लूएस परिवारों को भी रजिस्ट्री में विशेष छूट मिलेगी। वहीं बूकिंग करवाने की प्रक्रिया भी सरल रखी है। इसके बाद घर निर्माण तक आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा के साथ-साथ सभी सरकारी बैंकों से लोन होने की भी सुविधा मिलेगी।
राज्य सरकार व भीण्डर पालिका द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट
कनिष्का बिल्डकॉन के अनुसार कनिष्का सिटी प्रोजेक्ट राज्य सरकार के संबंधित विभाग एवं भीण्डर नगर पालिका से अनुमोदित होने के साथ-साथ सम्पूर्ण स्वीकृति के साथ निर्माण करवाया जा रहा है।
यहां बनाएं जा रहे मकानों के लिए सभी को प्रोजेक्ट के सबडिवीजन के साथ प्रत्येक घर मालिक को अनुमोदित पालिका का पत्र (पट्टा) दिया जायेगा।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.