भीण्डर शहरी क्षेत्र की टूट चुकी हैं सड़कें, हालत गांवों से भी बदतर

भीण्डर शहरी क्षेत्र की टूट चुकी हैं सड़कें, हालत गांवों से भी बदतर

पाइप लाइन और बरसात से खस्ताहाल हैं सड़कें, आमजन को पहुंच रही हैं शारीरिक पीड़ा

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

उदयपुर जिले के भीण्डर नगर के प्रमुख मार्गों की सड़कें टूट चुकी हैं, यहां की सड़कों की हालत गांवों से भी बदतर हो चुकी है। इन सड़कों से आवाजाही में ही लोगों को परेशानी के साथ-साथ शारीरिक पीड़ा भी उठानी पड़ रही है। पिछले करीब एक वर्ष से पेयजल के लिए पूरे नगर में पाइपलाइन के लिए सड़कें खोदने और बारिश के कारण अधिकतम मार्गों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। जबकि वर्ष 2022 में बजट घोषणा के अनुसार भीण्डर नगर में 10 किमी की सड़कें पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से स्वीकृत हैं, जिनका निर्माण होना बाकी है। ऐसे में अब भीण्डर नगर की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से बनने वाली 10 किमी की सड़कें ही जीवनदान दे सकती है।

2022 में स्वीकृत हुई थी 10 किमी के लिए 24 सड़कें

वर्ष 2022-23 बजट घोषणा में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पालिका क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से 10 किमी सड़कों का निर्माण करने की घोषणा की गई थी। इसके अनुसार ही भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में भी 10 किमी सड़कों के लिए 24 सड़कों को नगर पालिका के माध्यम से सूची बनाकर विभाग के पास भेज दी गई थी। जिस पर पीडब्लयूडी विभाग ने टेंडर प्रक्रिया करके कार्यआदेश भी जारी कर दिये। लेकिन जलदाय विभाग की पाइपलाइनों का कार्य स्वीकृत हो जाने से सड़कों का काम रोक दिया गया था। लेकिन अब नगर में पाइप लाइनों का काम पूर्ण हो चुका हैं तो पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिए।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

भीण्डर के इन 24 मार्गों पर स्वीकृत हैं सड़क निर्माण

10 किमी सड़कों के लिए भीण्डर नगर के 24 मार्गों पर स्वीकृत कर रखा हैं, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जायेगा। जिसमें चांदपोल बाबा की दरगाह से पूर्बिया मोहल्ला बोहरवाड़ी तक सीसी रोड, बीजमाता से खटीकों के देवरे तक सीसी रोड, राड़ाजी बावजी मांगीलाल खटीक के मकान से ईदगाह तक सीसी रोड, सरकारी हॉस्पिटल से आमेटा कॉलोनी बोहरा कुई तक सीसी रोड, रामपोल बस स्टेण्ड से राणाप्रताप कॉलेज तक सीसी रोड, जुनाखेड़ा सीसी रोड, विरवालियों का खेड़ा सीसी रोड, जनजाति छात्रावास से देवेन्द्र सिंह शक्तावत के मकान तक सीसी रोड, उदयलाल मकान से तुलसीराम के मकान तक चौहानों का खेड़ा सीसी रोड, चौहानों का खेड़ा मेनरोड से मिट्ठूलाल के मकान तक सीसी रोड, खादी भण्डार से बीजमाता तक डामरीकरण, शरीफअली सैयद के मकान से मुख्य मार्ग हॉस्पिटल तक सीसी रोड, गिरिवलपोल दरवाजे से खटीक मोहल्ला, मोहरम चबुतरा होते हुए होलीथड़ा गली सीसी रोड, हींता गेट से अम्बेडकर मार्ग-सूरजपोल-गिरिवलपोल तक डामरीकरण, तकियों की बड़ली से दिगम्बर जैन मन्दिर-चारभुजा मन्दिर-दर्जियों के मन्दिर तक सीसी रोड, भैरव मन्दिर से श्याम जी नागौरी-चावड़ा चौक-गिरिराज भाणावत के मकान तक सीसी रोड व इंटरलोकिंग, पिनारों की मस्जिद से मांगीलाल सोनी के मकान तक सीसी रोड, सिराज भाई मंसुरी के मकान से गोपीलाल कीर के मकान तक सीसी रोड, ईश्वर खटीक के मकान से खटीक मोहल्ला-यादव मोहल्ला तक सीसी रोड, शब्बीर हुसैन की दूकान से हींता दरवाजा-कपड़ा मिल-लक्ष्मीचौक-खारोल मोहल्ला तक डामरीकरण, मुस्कान डेंटल से रज्जा टेंट हाउस तक सीसी रोड, मदनपुरा रेलवे पुलिया से भंवर जी के मकान से सुलभ शौचालय तक सीसी रोड, तकियों की बड़ली से गिरिवलपोल दरवाजे होते हुए गिरिवलपोल स्कूल तक डामरीकरण, गंगाबा के मकान से देवरे तक एवं शाहजी की भागल तक सीसी रोड का निर्माण प्रस्तावित है।

इनका कहना

दो वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से बनने वाली सड़कों का काम रूका हुआ हैं, पेयजल की पाइप लाइनों से वर्तमान में भीण्डर की सड़कों की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। मैंने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की हैं कि भीण्डर नगर में बनने वाली 10 किमी की सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाएं ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
-निर्मला भोजावत, अध्यक्ष नगर पालिका भीण्डर

पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से भीण्डर शहर में 10 किमी सड़कों का निर्माण होना है। इसके लिए सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। केवल जलदाय विभाग के पाइपलाइनों के काम की वजह से सड़कें नहीं बनाई थी, अब जल्द ही सड़कों के निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
-राजेश कुमावत, कार्यवाहक सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग भीण्डर

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.