गायनिक डॉक्टरों के 15 दिन के आदेश को निरस्त करने की मांग, विधायक ने किया आश्वस्त

गायनिक डॉक्टरों के 15 दिन के आदेश को निरस्त करने की मांग, विधायक ने किया आश्वस्त

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मिला भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर जिला चिकित्सालय के दो गायनिक डॉक्टरों को 15-15 दिन के लिए कानोड़ हॉस्पिटल लगाने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मुलाकात की।

जिसमें विधायक डांगी ने आश्वस्त किया कि 15-15 दिन की एक बार ड्यूटी होने के बाद ये आदेश निरस्त करवा देंगे। इसके अलावा भीण्डर नगर की विभिन्न विकास के मुद्दों सहित आमजन की समस्याओं पर भी करीब 2 घंटे चर्चा हुई।

एक बार 15 दिन ड्यूटी के बाद कर देंगे आदेश निरस्त

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के समक्ष प्रतिनिधि मण्डल ने भीण्डर जिला चिकित्सालय के गायनिक डॉक्टर सुरेन्द्र यादव व कमलेन्द्र सिंह रावत के 15-15 दिन कानोड़ हॉस्पिटल में सेवा देने के आदेश को निरस्त करने की मांग रखते हुए, इन डॉक्टरों के भीण्डर हॉस्पिटल में नहीं होने से महिला मरीजों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया।

इस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि दोनों डॉक्टर एक बार 15 दिन की कानोड़ हॉस्पिटल में सेवाएं दे देंवे उसके बाद आदेश निरस्त करवा देंगे। इस पर प्रतिनिधि मण्डल ने भी सहमति व्यक्त की।

हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे पर बने इमरजेंसी वार्ड

प्रतिनिधि मण्डल ने भीण्डर जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी विधायक को अवगत करवाया। जिसमें बताया कि हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे के निकट ही एक 3-4 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएं ताकि कोई गंभीर मरीज आएं तो उसको तुरंत इलाज मिल सकें।

पिछले एक माह में दो ऐसे मरीजों की मौत हो गई, जिनको हार्ट अटैक आया था, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल सका। मुख्य दरवाजे के पास आईसीयू सुविधा युक्त 3-4 बेड लग जाएं तो काफी हद तक जान बचाने में कामयाबी मिल सकेंगी।

इस पर विधायक ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को फोन पर ही निर्देश देकर जल्द ये सुविधा शुरू करने की बात कहीं। वहीं जिला चिकित्सालय में रात्रिकालीन में दो डॉक्टर की सेवाएं देने, किडनी डायलिसिस मशीन का संचालन करने, सोनोग्राफी आम मरीजों के लिए शुरू करने, डॉक्टरों के खाली पड़े पद भरने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

वहीं जिला चिकित्सालय के नये भवन का जल्द से जल्द शिलान्यास करने की मांग भी रखी, जिस पर विधायक उदयलाल डांगी ने आश्वस्त किया कि अगले माह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से समय लेकर उनके हाथों ही शिलान्यास करवाया जायेगा।

स्कूलों में व्याख्याता, बालिका स्कूल भवन पर चर्चा

भीण्डर के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक उदललाल डांगी को भीण्डर नगर के विभिन्न विकास के मुद्दें, समस्याएं व आमजन की शिकायतों से अवगत करवाया। इसमें प्रमुख रूप से पेयजल स्त्रोतों के लिए जल संसाधन विभाग शुरू करने की मांग, भैरव स्कूल में व्याख्याताओं की कमी पूरी करने की मांग, कम्यूनिटी हॉल बनाने की मांग, बालिका स्कूल के भवन की मांग, रेलवे स्टेशन के विकास की मांग, उपखण्ड कार्यालय भवन सहित उपखण्ड स्तरीय कार्यालय खोलने की मांग, खेलने के लिए स्टेडियम निर्माण की मांग, सीवरेज लाइन की मांग, बाइपास की मांग, रिंगरोड की मांग, उद्यान विकसित करने की मांग, नगर की विभिन्न सड़कों की मांग को लेकर अवगत करवाया।

जिस पर बिंदुवार करीब 2 घंटे की चर्चा में इन सभी बिंदुओं के समाधान पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मण्डल में शिक्षाविद् प्रकाश वया, भाजपा मण्डल प्रतिनिधि हीरालाल पण्डिया, स्वामी विवेकानन्द परिषद अध्यक्ष मांगीलाल साहु, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चमन सोनी, भीण्डर क्लब अध्यक्ष रत्नेश कोठारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुरली तिवारी, दिनेश सोनी, निर्भयसिंह राठौड़, कैलाश जांगिड़, विरेन्द्र दक, महेन्द्र सिंह राठौड़, मुकेश पण्डिया, शरद अग्रवाल, गौरव सोनी आदि उपस्थित थे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.