Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई स्कूल राणा प्रताप इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने परिणाम में परचम लहराया। भीण्डर की हीर चौबीसा ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में भीण्डर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हीर चौबीसा के पिता ललित चौबीसा टेलिकॉम बिजनेस में हैं तो वहीं माता गृहणी है। हीर चौबीसा ने अपनी सफलता के लिए स्कूल प्रबंधक व स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।
हीर चौबीसा ने कहा कि वर्षभर नियमित पढ़ाई और अनुशासन से ही सफलता मिली है। हीर चौबीसा को पेंटिग का भी शौक हैं वो खाली समय में पेंसिल स्केच और केनवास पेंटिग बनाती है। 10 वीं कक्षा में ऋषि मेनारिया ने भी 80.80 प्रतिशत अंक हासिल कियें
12 वीं बोर्ड में भी बेटियों का दबदबा
राणा प्रताप इंग्लिश मीडियम स्कूल के 12 वीं कक्षा की छात्राओं ने भी अपना दबदबा रखा। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह राव ने बताया कि 12वीं कला वर्ग की छात्रा अर्पिता मेनारिया ने 88.80, मुस्कान मेनारिया ने 87.40, ज्योति कुमारी खटीक ने 80.80, कोमल मेनारिया ने 78.40, नीलू पांचावत ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किये।

बोर्ड परीक्षा परिणाम में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान अध्यक्ष गणपत लाल मेनारिया और निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी स्टॉफ ने भी छात्र छात्राओं को बधाई दी और खुशी व्यक्त की।
राणा प्रताप संस्थान निदेशक डॉ. राजेन्द्र मेनारिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियां जब इस तरह सफलता प्राप्त करती हैं तो संस्थान के प्रत्येक सदस्य को गर्व की अनुभूति होती है। हमारा ये ही प्रयास हैं कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में राणा प्रताप संस्थान ज्यादा से ज्यादा भागीदारी रहे।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.