भीण्डर से नाकोड़ा भैरव के लिए पदयात्रा-10 दिन में करेंगे 350 किमी की यात्रा

भीण्डर से नाकोड़ा भैरव के लिए पदयात्रा-10 दिन में करेंगे 350 किमी की यात्रा

भीण्डर से नाकोड़ा भैरव के लिए पदयात्रा पर निकले 101 श्रद्धालु

पिछले 15 वर्ष से लगातार कर रहे हैं पदयात्रा, 10 दिन में करेंगे 350 किमी की यात्रा

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर का नाकोड़ा भैरव भक्ति मण्डल के तत्वावधान में शनिवार को 101 पदयात्री भीण्डर से नाकोड़ा भैरव के लिए रवाना हुए। नाकोड़ा भैरव भक्ति मण्डल द्वारा पिछले 15 वर्ष से लगातार भीण्डर से नाकोड़ा भैरव तक पदयात्रा का आयोजन कर रहे है।

शनिवार सुबह 8 बजे साठड़िया बाजार स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद ओसवाल समाज की और से बैंडबाजों के साथ पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ।

पदयात्री मन्दिर से रवाना होकर तकियों की बड़ली, नृसिंह मंदिर, रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टैंड तक जुलूस के रूप में पहुंचे। यहां पर सभी पदयात्रियांे का उपरणा पहनाकर स्वागत करके पदयात्रा के लिए विदा किया।

पैदल यात्रा में मनोज दक, दिलीप कोठारी, राजकुमार वया, मुकेश मेहता, भूपेंद्र नागौरी, अमित दक, संतोष नलवाया, शिवराज पण्डिया सहित 101 जनों का दल रवाना हुआ है।

यात्रियों द्वारा प्रतिदिन करीब 40 से 45 किमी का सफर तय कर किया जाएगा। पदयात्रा भीण्डर से फतहनगर, कांकरोली, राजसमंद, चारभुजा, देसूरी नाल, फालना, तख्तगढ़, मोकलसर, जसोल होकर प्रसिद्ध नाकोड़ा भैरव मन्दिर पहुंचेगी।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.