भीण्डर के सूरजपोल चौराहे पर हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन, सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरजपोल चौराहे पर सनातन धर्मोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके अलावा नृसिंह भगवान मन्दिर सहित विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुरजपोल चौराहे पर शाम 7 बजे से आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में 20 फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी को युवाओं को फोड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पानी की बोछारों के बीच मटकी को फोड़ने में धर्मोत्सव सेवा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल वेणावत सफल रहे। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कृष्ण भगवान के जयकारे लगाएं।
इसके बाद सभी को पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह नृसिंह भगवान मन्दिर में युवाओं की टोली मटकी फोड़ने में कामयाब रही। मटकी फोड़ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।
काफी प्रयासों के बाद मिली सफलता
भीण्डर के सूरजपोल पर 20 फीट की ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ने के लिए युवाओं को काफी प्रयास करने पड़े। शाम 7 बजे से मटकी फोड़ का प्रयास शुरू हुआ जो लगभग सवा घंटे के बाद सफलता हाथ लगी।
मटकी फोड़ने के युवा जैसे ही पिरामिड बनाते इधर पानी की बोछारें उनका पिरामिड बिगाड़ देती। इसके बाद भी लगातार प्रयास जारी रखा, जिस पर 8.15 बजे युवाओं को सफलता हाथ लगी। मटकी फुटने के बाद उपस्थित सैकड़ों नागरिकों ने जयकारे लगाएं।
ADVT