मुख्यमंत्री जनआवास योजना अनुमोदित कनिष्का सिटी का हुआ उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में 11 मकान मालिकों को सौंपी घर की चाबी
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर की पहली मुख्यमंत्री जनआवास योजना अनुमोदित कनिष्का सिटी का सोमवार को उद्घाटन हुआ। सबसे पहले मुख्य दरवाजे का फीता खोलकर कनिष्का सिटी का विधिविधान से शुरूआत की गई तो वहीं उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा 11 मकान मालिकों को घर की चाबी सौंपी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर थे। अध्यक्षता कनिष्का बिल्डकोन के निदेशक भंवरलाल पचोरी व महावीर पचोरी ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता महावीर वया, यूनिको बैंक के स्टेट हेड विक्रमसिंह, एसबीआई बैंक भीण्डर प्रबधंक मनीष गग्गर, भीण्डर नगर पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, नीरज पचोरी आदि थे।
11 घरों के मालिकों को सौंपी चाबी
कनिष्का बिल्डकोम के निर्माता व प्रोजेक्ट हेड शांतिलाल चौबीसा ने बताया कि सुबह 11.15 बजे कनिष्का सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार का नन्हीं बालिका कनिष्का के हाथों फीता खुलावकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद कनष्किा सिटी परिसर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें अतिथियों के हाथों कनिष्का सिटी में संपूर्ण तैयार हो चुके आवास की चाबियां घर मालिकों को सौंपी गई। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के हाथों अनिल कुमार चौबीसा को चाबी सौंपी गई। इसके बाद सभी अतिथियों के हाथों 10 और मकान मालिक को चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन दिव्या पूर्बिया ने किया।
450 घर व फ्लेट से संपूर्ण होगी कनिष्का सिटी
भीण्डर रेलवे स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के पीछे शक्तिनगर के पास में स्थित कनिष्का सिटी मुख्यमंत्री जनआवास शहरी योजना अर्न्तगत अनुमोदित है। इस प्रोजेक्ट में करीब 450 घर व फ्लेट का निर्माण होगा। जिसमें 800 वर्गफीट के 175 घर तो 450 वर्गफीट के 83 घर बनाएं जा रहे है। वहीं कनिष्का ट्वीन टॉवर में भी 200 फ्लेट का निर्माण किया जा रहा है। कनिष्का सिटी में 50 प्रतिशत जमीन पर मकान निर्माण कार्य हो रहा हैं तो अन्य 50 प्रतिशत जमीन पर सार्वजनिक उपयोग जैसे निर्माण होंगे।